गौशाला की डिग्गी में पहली बार पानी भरा गया था, दो बालकों की डूबने से मौत

Tragic accident in Mandarpura village

हनुमानगढ़ जिले के मंदरपुरा गांव में दर्दनाक हादसा

नोहर। जिले के खुईयां थाना क्षेत्र के गांव मंदरपुरा में आज एक दर्दनाक घटना में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई।थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि आज शाम करीब 5 बजे गांव की गौशाला में नवनिर्मित पानी की सार्वजनिक डिग्गी में दोनों बालकों जावेद (11) पुत्र रोशन  तथा बबलू उर्फ अकरम (10) पुत्र अली मोहम्मद के शव दिखाई दिए। डिग्गी के बाहर उनकी चप्पले और साइकिल पड़ी थीं। दोनों बालक दोपहर करीब 12 बजे घर से साइकिल लेकर निकले थे। काफी देर तक वापस नहीं आए तो परिवार वाले तलाश करते हुए गौशाला परिसर में आए। डिग्गी के पास चपले और साइकिल  देखकर वे आशंकित हुए। उन्होंने डिग्गी में देखा तो इनके शव तैर रहे थे।

थाना प्रभारी के अनुसार गांव के लोगों ने सहयोग करके कुछ दिन पहले ही गौशाला में सार्वजनिक डिग्गी का निर्माण करवाया था। इसमें पहली बार ही पानी कल भरा गया था। लगभग 15 फुट गहरी डिग्गी में 5 फुट पानी ही था। आज यह बालक न जाने कैसे घूमते फिरते वहां आ गए।डिग्गी की सुरक्षा के लिए तारबंदी भी की हुई है, फिर भी यह बालक उसमें गिर गए।दोनों बालक चचेरे भाई थे।देर शाम सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया।दोनों को कल रविवार को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। इस हादसे से गांव में शोक की लहर छा गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।