गुरुग्राम में ढहाई गैंगस्टर सूबे गुज्जर की आलीशान कोठी

Gurugram

अवैध निर्माण बताकर मानेसर नगर निगम ने की कार्रवाई

संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। गैंगस्टर सूबे गुज्जर की आलीशन कोठी पर नगर निगम की बुलडोजर चला। देखते ही देखते कोठी को जमींदोज कर दिया गया। किसी भी तरह की हिंसा को देखते हुए भारी पुलिस भी मौके पर तैनात की गई। चर्चाएं यह भी रही कि अपराध की दुनिया में संलिप्त बदमाशों की आर्थिक रूप से कमर तोडऩे के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 से वाया नौरंगपुर के आगे चलकर गांव बार गुज्जर है। इस गांव में सड़क के किनारे ही गैंगस्टर सूबे गुज्जर की आलीशान कोठी बनी थी। बताया जा रहा है कि इस कोठी का अवैध रूप से निर्माण किया गया था। मानेसर नगर निगम की इनफोर्समेंट विंग की ओर से बार गुज्जर गांव स्थित इस कोठी को ढहाने का काम शुरू किया गया। खेड़कीदौला थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि किसी भी तरह से हिंसा की आशंका के चलते काफी संख्या में पुलिस की भी तैनाती की गई।

भारी पुलिस सुरक्षा के बीच ढहाई गैंगस्टर की कोठी

नगर निगम मानेसर की ओर से कहा गया कि इस अवैध निर्माण को लेकर कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन कोठी मालिकों द्वारा नोटिस की पालना नहीं की गई। ऐसे में नगर निगम को एक्शन लेना पड़ा। गैंगस्टर सूबे गुज्जर के परिवार के सदस्यों ने नगर निगम मानेसर की इस कार्रवाई का विरोध किया है। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि इस बारे में उन्हें पहले किसी भी तरह से कोइ सूचना नहीं दी गई। शाम के समय तो घर की चाहरदीवारी को तोड़ा गया। शुक्रवार सुबह से कोठी को तोडऩा शुरू कर दिया। परिवारजनों ने कहा कि यह उनके पूर्वजों की संपत्ति थी। नगर निगम ने इसे अवैध रूप से तोड़ा है।
पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने कहा है कि पुलिस के पास कोई निर्माण गिराने का अधिकार नहीं है। पुलिस ऐसे अभियान में सुरक्षा मुहैया कराती है।

42 से अधिक वारदातों में संलिप्त है सूबे गुज्जर

पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज अपराधिक मामलों के अनुसार बार गुज्जर गांव निवासी सूबे गुज्जर कुख्यात अपराध है। वह गुरुग्राम, मेवात, रेवाड़ी, पलवल और दिल्ली में हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी और आम्र्स एक्ट के 42 मामलों में संलिप्त है। इस समय वह भोंडसी जेल में बंद है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।