मोबाईल फोन वापिस न करने पर दोस्त ने ही ली दोस्त की जान

Ludhiana News
गिरफ्तार किए गए आरोपी के साथ थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस।

पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार

  • हत्या में इस्तेमाल किया गया लकड़ी का बाला भी बरामद | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। लुधियाना में मोबाईल फोन (Mobile Phone) वापिस ने करने पर एक दोस्त ने ही अपने दोस्त साथी को डंडे से वारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दो दिनों बाद हमलावर को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरु कर दी है। थाना फोकल प्वाइंट लुधियाना के मुख्य अधिकारी इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि बनवारी लाल के मुताबिक वह राजीव गांधी कॉलोनी की झुग्गियों में रहता है, जहां उसके साथ की ही झुग्गी में भरत लाल भी रहता है। Ludhiana News

बनवारी लाल के मुताबिक 22 अक्तूबर की रात को उसने भरत लाल की झुग्गी में लड़ाई- झगड़े की आवाजें सुनी। ज्यों ही वह झुग्गी में पहुंचा तो देखा कि भरत लाल को उसका दोस्त गुलाम हुसैन डंडे से पीट रहा था। बेशक भरत लाल ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन गुलाम हुसैन बेरहमी से भरत लाल के सिर पर अपने हाथ में पकड़े डंडे से वार करता रहा। कई वार किए जाने के बाद भरत लाल बेहोश हो गया। लड़ाई का कारण पूछेज जाने पर आरोपी गुलाम हुसैन ने बताया कि भरत लाल ने उसका मोबाईल फोन लिया था, जिसे वह अब वापस नहीं कर रहा था। इतना कहकर गुलाम हुसैन मौके से फरार हो गया। Ludhiana News

बनवारी लाल ने अपने भांजे मुकेश कुमार की मदद से भरत लाल को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने भरत लाल को चंडीगढ़ रैफर कर दिया। जहां भरत लाल (35) निवासी गांव हिनांहू लाल सिंह पुरवा (यूपी) हाल आबाद लुधियाना की मौत हो गई। इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने गुलाम हुसैन निवासी गांव बरआन काला वरवान (बिहार) हाल आबाद लुधियाना को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर उससे हत्या में इस्तेमाल किया गया लक्कड़ का बाला बरामद कर लिया। उन्होंने कहा कि गुलाम हुसैन से और भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– अवैध गैस रिफलिंग पर पुलिस का एक्शन, 15 गैस सिलेंडर व दो कार जब्त