वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा-2020 के परीक्षार्थियों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा

Dehradun News
सांकेतिक फोटो

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम आगामी छह नवंबर को होने वाली वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा-2020 के परीक्षार्थियों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करायेगा। निगम के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 की पालना में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा छह नवम्बर को आयोजित परीक्षा के परीक्षार्थियों को साधारण एवं एक्सप्रेस बसों मे नि:शुल्क यात्रा सुविधा के आदेश जारी किये गये है।

यह भी पढ़ें:– गहलोत ने प्रदेशवासियों के दिवाली धूमधाम से मनाने पर जताई प्रसन्नता

रोडवेज मुख्यालय से सभी मुख्य प्रबन्धकों को पाबन्द किया गया है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा-2020 में सम्मिलित होने वाले परीक्षाथीर्यों को आने एवं जाने की सुविधा प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर एक दिवस पूर्व एवं परीक्षा के एक दिवस बाद के लिये नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराए। परीक्षार्थी के गांव एवं शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने एवं वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक संपर्क बस का उपयोग कर सकेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।