किस-किस पूंजीपति के ऋण माफ किए सरकार ने : कांग्रेस

Foreign media claim: Anil Ambani's tax exemption in France

विदेशी मीडिया का दावा: फ्रांस में अनिल अंबानी का टैक्स माफ

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस ने मोदी सरकार से अपने उन चहेते पूंजीपतियों के नामों का खुलासा करने को कहा है जिनके 5.5 लाख करोड़ रुपए के रिण पिछले पांच वर्षों में माफ किये गये हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने वर्ष 2014 से 2019 के बीच चंद पूंजीपतियों के 5.5 लाख करोड़ रुपए के रिण माफ किये हैं। इनमें से 1.56 लाख करोड़ रुपए के रिण पिछले एक साल में माफ किये गये। यह पूंजीपतियों के साथ सांठ-गांठ का सबसे खराब उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पूंजिपतियों के 7 लाख करोड़ रुपए के रिण माफ किये गये हैं जिनमें से 80 प्रतिशत रिण अकेले मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में माफ किये हैं। सरकार ने इस तरह हर साल औसतन एक लाख करोड़ से अधिक का रिण माफ किया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के लिए इस सरकार के पास पैसे का अभाव है जबकि पूंजीपतियों के लिए वह लूट मचा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैये का पता चलता है कि किसानों के साथ अन्याय कर रही है और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार यह मांग करती है कि सरकार उन पूंजीपतियों के नामों का खुलासा करे जिनके रिण माफ किये गये हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।