फिरोजपुर शहर का सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बना रोल मॉडल

Solid Waste Management Plant

फिरोजपुर। पंजाब सरकार और माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 की हिदायतों अनुसार पूरे पंजाब भर में डोर-टू-डोर कुलेकशन, कचरे को अलग-अलग रूपों में निपटारा करना, जिसमें किचन वेस्ट से जैविक खाद बनाना, सूखे कचरे से रिसाईकिल मटीरियल को अलग कर उसके मटीरियल का फिर से इस्तेमाल करना और बिक्री करना, इलेक्ट्रोनिक वेस्ट व डोमैस्टिक हजारडोज वेस्ट का अलग -अलग निपटारा करना शामिल है, जिस अनुसार फिरोजपुर रीजन की समूह नगर कौंसिलों /नगर पंचायतों की ओर से अपने स्तर पर हिदायतों की पालना करते हुए कार्रवाई की जा रही है। इस अनुसार नगर कौंसिल, फिरोजपुर की ओर से पहल कदमी करते हुए पूरे पंजाब भर में एक अलग रूप में मल्टीपर्पज यूनिट तैयार किया गया है, जिसमें शहर के लगभग 8 वार्डों का लगभग 10 टन कचरे का प्रतिदिन ही निपटारा किया जा रहा है।

इस संबंधी जानकारी देते कार्यकारी अधिकारी परमिन्दर सिंह ने बताया कि यह यूनिट शहर के माल रोड पर स्थित है। इस यूनिट के अंदर गिले कूड़े से खाद बनाने के लिए 25 कम्पोस्ट यूनिट हैं और सूखे कूड़े को अलग-अलग चैबरों में रखने के लिए जिनमें प्लास्टिक, कांच की बोतलें, रबड़, लोहा, स्टील आदि के लिए 7 चेंबर बनाए गए हैं। इसके अलावा नगर कौंसिल, फिरोजपुर की ओर से छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर की तर्ज पर एक माईक्रो सैरीगेशन यूनिट भी तैयार किया गया है। इस माईक्रो सैगरीगेशन यूनिट में सूखे कचरे के मटीरियल को ओर आगे माईक्रो सैगरीगेशन करने उपरांत इसको 30 प्रकार के अलग -अलग माईक्रो सैगरीगेशन यूनिट में स्टोर किया जाता है। सैनेटरी इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह ने बताया कि नगर कौंसिल, फिरोजपुर की ओर से अब तक लगभग 15 टन के आसपास जैविक खाद तैयार की जा चुकी है।

इसके अलावा नगर कौंसिल, जीरा की ओर से 59 कम्पोस्ट पिट्टों में से लगभग 1 टन खाद तैयार की जा चुकी है। नगर कौंसिल तलवंडी भाई की ओर से 15 कम्पोस्ट पिट्टों में से 100 किलो खाद तैयार की जा चुकी है। नगर कौंसिल, गुरूहरसहाए की ओर से अपनी, 28 पिट्टों बीच में से 80 किलो खाद तैयार की जा चुकी है। नगर पंचायत ममदोट की ओर से 18 पिट्टों बीच में से 600 किलो खाद तैयार की जा चुकी है। नगर पंचायत मुद्दकी की ओर से अपनों 22 पिट्टों में से 500 किलो खाद तैयार की जा चुकी है। इसके अलावा नगर कौंसिल, मक्खू, मल्लावाला, की ओर से भी फिरोजपुर की तर्ज पर कम्पोस्ट पिट्टें तैयार की गई हैं और खाद तैयार की जा रही है।

नगर कौंसिल फिरोजपुर ने शहर के 5 खुले डम्पों को पार्क और सौन्दर्यकरणमें तबदील कर बदली नुहार

कूड़े के निपटारे को लेकर नगर कौंसिल फिरोजपुर जहां पंजाब भर में जहां अपनी वाहवाही लूट रही है, वहीं पिछले कुछ समय दौरान शहर की अलग -अलग संस्थाओं के साथ मिल कर फिरोजपुर शहर के खुले डम्पों को न सिर्फ साफ किया बल्कि इन स्थानों पर फूल पौधे लगा कर और बाल पेंटिंग, स्लोगन आदि लिखकर सौन्दर्यकरणभी किया। यह डम्प लम्बे समय से गन्दगी के कारण लोगों की सरदर्दी बने हुए थे और लोग इस क्षेत्र में आने जाने से भी गुरेज करते थे, जिसको नगर कौंसिल की ओर से लोगों के बैठने और सैर करने के अनुकूल बनाया गया। फिरोजपुर शहर के ऐसे 5 खुले डम्प हैं, जिनको पार्क और सौन्दर्यकरण में तबदील कर नुहार बदली है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।