हमसे जुड़े

Follow us

10.8 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home खेल नौवें बासेल ख...

    नौवें बासेल खिताब के साथ 99वें पर पहुंचे फेडरर

    Federer reached 99th with ninth basal title

    यह जीत मेरे लिये काफी मायने रखती है: फेडरर

    बासेल (एजेंसी)। ग्रैंड स्लेम खिताबों के बेताज बादशाह स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने क्वालिफायर रोमानिया के मारियस कोपिल को 7-6, 6-4 से हराकर नौवीं बार स्विस इंडोर्स बासेल टेनिस टूनार्मेंट का खिताब जीत लिया है। फेडरर का यह 99वां एटीपी टूर खिताब है। फेडरर के खिताबों के खजाने में बासेल और हाले में 9-9 खिताब, विंबलडन में 8 खिताब तथा सिनसिनाटी और दुबई में 7-7 खिताब जीते हैं।

    कभी बासेल के कोर्ट पर बॉल ब्वॉय की भूमिका निभाने वाले 37 वर्षीय फेडरर ने यहां अपने लगातार मैच जीतने की संख्या 20 पहुंचा दी है और इस टूनार्मेंट में अपना करियर रिकार्ड 71-9 कर लिया है। फेडरर ने पिछले 12 वर्षों में यहां हर बार फाइनल में पहुंचे हैं। वह यहां लगातार चार बार खिताब जीत चुके हैं। खिताब जीतने के बाद भावुक होते हुये फेडरर ने कहा, ‘अपने गृह नगर में आना और खिताब जीतना एक रोमांचक अनुभव है। मैं नहीं जानता कि यह शायद आखिरी बार हो जब मैं यहां खेल रहा हूं। यह मेरे शहर में मेरी आखिरी जीत भी हो सकती है। इसलिये यह जीत मेरे लिये काफी मायने रखती है।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।