हरियाणा और यूपी को लेकर अलग-अलग मापदंड अपना रहे किसान नेता: ओ.पी धनखड़

OP Dhankar

पहले टैस्टिंग व वैक्सीन से किया इन्कार, बाद में राजी हो गए

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने अपरोक्ष रूप से किसान नेता राकेश टिकैत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि हैरत की बात है कि यूपी व हरियाणा को लेकर किसान नेता अलग-अलग मापदंड अपना रहे हैं। धनखड़ पत्रकारों के उस सवाल का जवाब दे रहे थे।

मीडिया द्वारा पूछा गया कि जिस दिन हिसार मेडिकल में सीएम मनोहर लाल खट्टर का कार्यक्रम था, उसी दिन यूपी में भी वहां के सीएम आदित्यनाथ योगी का कार्यक्रम था। लेकिन राकेश टिकैत ने यूपी में सीएम का विरोध यह कह कर जताने से इन्कार कर दिया था कि सीएम साहब कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं। जबकि उसी दिन हिसार में खट्टर साहब का भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हीे कार्यक्रम था, वहां क्यों विरोध किया गया।

इसी सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि वह शुरू से ही कहते रहे हैं कि किसान नेता अलग-अलग राज्यों में दोहरा मापदंड अपना रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी पर भी इन्हीं नेताओं ने दोहरा मापदंड अपनाया। पहले कोरोना की टैस्टिंग व वैक्सीन से इन्कार किया और बाद में उसी पर पलटी मार दी। धनखड़ ने कहा कि किसान भाईयों को यह समझना चाहिए कि जो भला देश के किसान का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा कर सकती है, उस भले के बारे में अन्य पार्टियां सोच भी नहीं सकती।

धनखड़ वीरवार को झज्जर में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन बैंक शुरू करने आए थे। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को शुरूआती तौर पर दस ऑक्सीजन कन्सेटेटर ऑक्सीजन बैंक में दिए गए हैं। जिस भी जरूरतमंद को इसकी जरूरत होगी, एक कॉल पर उसे ऑक्सीजन कन्सेटेटर उपलब्ध कराया जाएगा।

जैसे ही उसकी जरूरत पूरी हो जाती है तो फिर उसे दूसरे जरूरतमंद के पास पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में जरूरत अनुसार कन्सेटेटर की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, डा.राकेश, हरिप्रकाश यादव भी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।