फर्जी फेसबुक आईडी बना युवक से 25 हजार की ठगी

Fake Facebook ID Fraud of 25 thousand from a young man

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। जिले में साइबर क्राइम के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब साइबर ठगों ने (Fake Facebook ID) फर्जी आईडी बनाकर लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मर्चेंट नेवी में कार्यरत एक युवक से हजारों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार सैक्टर 14 निवासी रामकरण ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह मर्चेंट नेवी में कार्यरत है और नरेन्द्र कुमार उसका दोस्त है।

बीती शाम को नरेन्द्र की फेसबुक आईडी से उसे 50 हजार रुपए के लिए मदद का मैसेज आया। साथ ही उसे एक बैंक अकाउंट भी भेजा गया। रामकरण ने तुंरत अपने दोस्त नरेन्द्र की मदद के लिए भेजे गए बैंक खाते में ऑनलाइन के माध्यम से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब रामकरण ने नरेन्द्र कुमार को फोन किया तो उसे पता चला कि किसी अज्ञात युवक ने नरेन्द्र की फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने इस संबंध में रामकरण की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।