चीन में कोयला खदान में विस्फोट, 14 की मौत

Explosion in coal mine in China, 14 killed

सात श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया गया | Explosion

 खदान में लगभग 23 श्रमिक काम कर रहे थे

दो श्रमिकों की तलाश

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के गुइझौ प्रांत में मंगलवार को एक कोयला खदान (Explosion in coal mine in China, 14 killed) में हुए विस्फोट के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट मंगलवार तड़के डेढ़ बजे गुआनलोंग कोयला खदान में हुए। इस दुर्घटना के समय कोयला खदान में लगभग 23 श्रमिक काम कर रहे थे। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार सात श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि दो श्रमिकों की तलाश जारी है। सुरक्षा संबंधी दिशानिदेर्शों का पालन सही तरीके से नहीं होने के कारण चीन में खदानों में इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। इस दुर्घटना से कुछ दिन पहले ही दक्षिणपश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में एक खदान में बाढ़ जैसी स्थिति से पांच लोगों की मौत हो गई थी और 13 खनिक फंस गए थे।

कैसे हुआ हादसा: | Explosion

  • सरकार ने बताया कि अनलोंग काउंटी के गुआंगलोंग खदान में मंगलवार को तड़के विस्फोट हुआ।
  • स्थानीय प्राधिकारियों के अनुसार सात लोगों को दुर्घटना के बाद बाहर निकाला गया है।

दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगछिंग शहर में इसी महीने कोयला खदान में ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में 30 मजदूरों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था। बता दें कि चीन दुनिया में सर्वाधिक कोयला उत्पादन करनेवाला देश है। हालांकि, चीन के खदानों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम के दावे किए जाते रहे हैं, इसके बाद भी इनमें होनेवाले हादसे खत्म नहीं हो पा रहे। कोयला खदानों में काम करनेवाले मजदूरों को अक्सर ही इस तरह के हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ती है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।