Australia fire : बारिश से बुझेगी ऑस्‍ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग

California Forest Fire

धुएं के कारण सिडनी में प्रदूषण की स्थिति खतरनाक | Australia fire

सिडनी (एजेंसी)। ऑस्‍ट्रेलिया के जंगलों में लगी (Australia fire) आग के बुझने की उम्‍मीदें हकीकत में बदल सकती हैं। देश के मौसम विभाग ने भारी बारिश (Rain) पूर्वानुमान जारी किया है इससे माना जा रहा है कि ऑस्‍ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग बुझ जाएगी। लेकिन आग के कारण पैदा हुए धुएं ने ऑस्‍ट्रेलिया के दूसरे बड़े शहर सिडनी को बेहाल कर रखा है। धुएं के कारण सिडनी में प्रदूषण की स्थिति खतरनाक हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिडनी को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया है।

मौसम ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को कुछ राहत जरूर दी | Australia fire

हालांकि, मौसम के बदले मिजाज ने आग से जूझ रहे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को कुछ राहत जरूर दी है। उन इलाकों में जहां आग अनियंत्रित थी अब नियंत्रण में आने लगी है। न्‍यू साउथ वेल्‍स ग्रामीण के फायर सर्विस कमिश्‍नर शाने फि‍त्‍जसिमोंस Shane ने कहा कि मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी सुकून पैदा करने वाली है। जनवरी में होने वाली बारिश राहत दे सकती है। हालांकि अभी भी दर्जनों जगहें ऐसी हैं जहां आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

जनवरी में होने वाली बारिश राहत दे सकती है

  • धुएं के कारण मेलबोर्न में भी प्रदूषण की स्थिति विकराल हो गई है।
  • ऐसी स्थितियां ऐसे समय पैदा हुई हैं जब अगले हफ्ते से ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है।
  • आग में अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है
  • जबकि 2,000 घर जलकर नष्‍ट हो चुके हैं।
  • आग 10 मिलियन हेक्‍टेयर में फैली थी जो दक्षिण कोरिया या पूर्तगाल के क्षेत्रफल के बराबर है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।