ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के बिना भी 18 से 44 साल वालों को भी लगेगा कोरोना का टीका

corona-Vaccination sachkahoon

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 18 से 44 साल के लोगों कोरोना टीकाकरण के लिए कोविन प्लेटफार्म पर पहले से रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। टीकाकरण को लेकर जारी संशोधित दिशानिदेर्शों के मुताबिक अब इस आयुवर्ग के लोग सीधे टीका केंद्र जाकर वैक्सीन ले सकेंगे और वहीं उनका रजिस्ट्रेशन भी हो जाएगा।

हालांकि, यह सुविधा सिर्फ सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर ही उपलब्ध होगी। निजी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों पर पहले से रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लग पाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर ही रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन लगाने की सुविधा देने फैसला मुख्य रूप से वैक्सीन की बबार्दी को रोकने के लिए किया गया है।

कई राज्यों की ओर शिकायत आई थी कि पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों के तय दिन पर नहीं पहुंच पाने के कारण वैक्सीन की बबार्दी हो रही है। इस तरह अब पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को वैक्सीन तो दिया ही जाएगा, साथ ही बचे हुए टीके को वहां आए लोगों का दे दिया जाएगा और वहीं पर उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। कोविड पोर्टल में इसके लिए जरूरी बदलाव किए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।