इंग्लिश बल्लेबाज बर्न्स श्रीलंका दौरे से बाहर

Mr. Bern English batsman Burns out of Sri Lanka tour Sach Kahoon

ईसीबी ने कहा,‘इंग्लैंड के रोरी बर्न्स के बायें टखने की सर्जरी हुई है जो सफल रही है (Mr. Bern)

लंदन (एजेंसी)। इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्स टखने की सर्जरी के बाद मार्च में होने वाले श्रीलंका के दौरे से बाहर हो गये हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। 29 साल के बर्न्स को पिछले गुरूवार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान फुटबाल खेलते हुये टखने में चोट लगा बैठे थे।

बर्न्स को गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद इंग्लैंड टीम की अभ्यास के दौरान फुटबाल खेलने पर कड़ी आलोचना हुई थी। इस घटना के बाद ईसीबी और मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इंग्लैंड टीम निदेशक एश्ले जाइल्स की मदद से तुरंत प्रभाव से क्रिकेटरों के अभ्यास में फुटबाल खेलने पर रोक लगा दी है। पिछले डेढ़ वर्ष में यह दूसरा मामला है जब अभ्यास में किसी इंग्लिश क्रिकेटर को फुटबाल खेलते हुये अहम मैच से पहले चोट लगी है। जॉनी बेयरस्टो को अक्टूबर 2018 में श्रीलंका दौरे के दौरान इसी तरह चोट लगी थी जिससे वह कुछ मैच नहीं खेल सके थे।

  • ईसीबी ने कहा,‘इंग्लैंड के रोरी बर्न्स के बायें टखने की सर्जरी हुई है जो सफल रही है।
  • उनकी सर्जरी लंदन में हुयी।
  • लेकिन वह मार्च में श्रीलंका दौरे तक वापसी नहीं कर सकेंगे
  •  अप्रैल में सरे के लिये काउंटी चैंपियनशिप से वापसी करेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।