चौ. देवीलाल की विचारधारा को तोड़ने का किया जा रहा प्रयास :दुष्यंत चौटाला

Dushyant Chautala

ग्रीवेंस की बैठक लेने के लिए पहुंचे थे फरीदाबाद

फरीदाबाद(सच कहूँ/राजेंद्र दहिया)। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि देश में दूसरा मोर्चा ही नहीं बचा है कांग्रेस से सब दूर हो चुके हैं। उन्होंने इनेलो द्वारा कांग्रेस के प्रति नरम रुख पर कहा कि यह चौधरी देवीलाल की विचारधारा को तोड़ने का प्रयास है। चौधरी देवीलाल ने कांग्रेस को छोड़कर देश और प्रदेश के विकास और उत्थान के लिए अपना जीवन लगाया आज उस विचारधारा को अगर कांग्रेस की तरफ मोडे तो उनकी आईडियोलॉजी फिलासफी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एसवाईएल के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी मंशा ठीक नहीं है अगर आदमी की भावना सही हो तो सब कुछ संभव हो जाता है। उप मुख्यमंत्री फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे जहां उन्होंने 15 मामलों में से 7 का मौके पर ही निपटारा कर दिया जबकि तीन मामलों में कमेटियां गठित की गई है। पांच शिकायतें अगली मीटिंग के लिए पेंडिंग रखी गई है। इस मौके पर उनके साथ जिले के तमाम अधिकारी और विधायक गण मौजूद रहे।

उद्योगपतियों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी: चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में ग्रेफ लागू होने के उद्योग पतियों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। हरियाणा इंटरप्राइजेज अनइंप्लॉयड पॉलिसी को अगर इंडस्ट्री उठाएगी तो हम लाभ देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणा में कुछ कहते हैं और पंजाब व दिल्ली में कुछ कहते हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला काफी दिनों से लंबित था इसको लेकर भी खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिले और मामले को निपटा दिया। उसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह नाम पर रखा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।