जापान में भूकंप के झटके

Earthquake, Japan

किसी प्रकार के बड़े नुकसान की खबर नहीं

टोक्यो (Varta):

पश्चिमी जापान में सोमवार को मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 5.9 मापी गयी है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इससे तत्काल किसी प्रकार के बड़े नुकसान की खबर नहीं है। अभीतक कहीं से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र ओसाका प्रांत के उत्तरी हिस्से में था। इसके कारण कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है।

कंसाई इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि भूकंप के बाद मिहामा, ताकाहामा और ओही परमाणु संयंत्रों में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पायी गयी है। भूकंप के बाद ओसाका और इसके पड़ोसी प्रांत ह्योगो के 170,000 परिवार बगैर बिजली के रहने को मजबूर हैं। सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एनएचके ने बताया कि इलाके में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।