पुत्र के जन्मदिन पर चेतन इन्सां ने किया रक्तदान व जरूरतमंदों को दिया खाने-पीने का सामान

जरूरतमंदों को वितरित किए कपड़े

चंडीगढ़ (एम के शायना)। आजकल जन्मदिन के अवसर पर लोग दिखावा करने के लिए विभिन्न प्रकार से पार्टियां आदि कर धन का दुरूपयोग करते हैं, वहीं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार किसी भी शुभ अवसर पर भगवान की बनाई सृष्टि की सेवा को समर्पित करते हैं। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अपने परिवार में आने वाले विशेष सुअवसरों को मानवता भलाई के कार्य कर मनाती है। इसी के अंतर्गत निवासी चंडीगढ़ के चेतन इन्सां ने अपने पुत्र गुरांश के जन्मदिन पर फिजूल खर्ची की बजाये जरूरतमंदों बच्चों को कपड़े वितरित करके मनाया। इस उपरांत उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन की खुशी में अस्पताल जाकर एक जरूरतमंद के लिए ब्लड भी डोनेट किया।

चेतन इन्सां अपने परिवार के साथ गुरांश के जन्मदिन की खुशियां मनाने शहर के नजदीकी बस्ती में गए, जहां उन्होंने मजदूरी करने वालों के बच्चों को खाने का समान बांटा व उन्हें कपड़े भी वितरित किए। चेतन इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सुख दुख में भी मानवता भलाई का कार्य करना नहीं भूलते। उनका कहना है कि अगर खुशी के समय दूसरों के साथ मिलकर अपनी खुशी को जाहिर किया जाए तो वह खुशी दोगुनी हो जाती है। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू डॉ. संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए फिजूल खर्च करने के बजाए उनके द्वारा चलाये गये मानवता भलाई के 142 सेवा कार्यों के तहत इंसानियत की सेवा करते हैं और अपनी खुशियों को उनके साथ मनाते हैं। इस उपरांत कपड़े लेने वाले बच्चों के परिवारों ने गुरांश को अच्छा नेक बनने और स्वस्थ रहने की दुआएं भी दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।