चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों को लेकर किसी प्रकार के विरोधाभाषों को टालने तथा अप्रैल तक पूरी प्रक्रिया संपन्न कर लिए जाने के लिए आयोग विधानसथा चुनाव को कुछ हफ्ते आगे बढ़ाने पर विचार कर सकता है।
आपातकालीन स्थिति में राष्ट्रीय सरकार को महामारी से लड़ने के लिए संसद की मंजूरी के बिना महामारी पर काबू पाने को लेकर कोई भी निर्णय लेने की अनुमति होती है।
यूट्यूब ने एक बयान जारी करके कहा कि नीतियों के उल्लंघन और संपूर्ण मामले की समीक्षा के बाद डोनाल्ड ट्रम्प के चैनल पर अपलोड किए गए नए कंटेन्ट को हटा दिया गया है
ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 81.95 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि इस महामारी से 2.04 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।
तमाम दावों और घोषणाओं के बावजूद देश में जहरीली शराब मौत का पर्याय बनी हुई है। न तो इसके अवैध निर्माण का कारोबार बंद हुआ है और न ही बिक्री पर रोक लग पाई है। नतीजतन हर साल जहरीली शराब से सैंकड़ों लोग बेमौत मारे जाते हैं।