खून बिन जाने न देंगे जिंदगी…, डेरा श्रद्धालुओं ने उत्साह से किया रक्तदान

Dera devotees zealously donate blood

53 यूनिट हुआ रक्तदान,112 मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच

अबोहर(सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की शाखा किक्कर खेड़ा में स्थित शाह सतनामी मौज डिस्पेंसरी व नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के नेतृत्व में दूसरा रक्तदान कैंप और 107 वां मासिक जनरल स्वास्थ्य जांच कैंप का बड़े ही उत्साह के साथ आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कि गई वहीं कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला।

नामचर्चा के दौरान कविराजों द्वारा संतों-महात्माओं की महिमा का गुणगान किया गया, जिसे उपस्थित साध-संगत ने बड़ी श्रद्धा के साथ श्रवण किया। यहां रक्तदान कैंप में 53 यूनिट रक्त संग्रहन हुआ। जनरल मैडिकल जांच कैंप में 112 मरीजों के स्वास्थ्य का चैकअप किया गया।  रक्त कैंप का शुभारंभ अरदास विनती का शब्द बोलकर ब्लॉक कमेटी द्वारा करवाया गया। रक्तदान कैंप में अबोहर के सिविल अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम मेंबर शाम सुंदर, सोहन लाल, सागर वर्मा,सुखविंदर सिंह द्वारा कुल 53 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

जनरल स्वास्थ्य जांच कैंप में सरसा के शाह सतनाम जी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से माहिर विशेषज्ञ सन्दीप भादू, अप्टिमेट्रिस्ट प्रवीण कुमार, जसविंदर सिंह, राजेश इन्सां, सुरेंद्र कुमार, गुरमुख कम्बोज, राम सिंह, राजिंदर, कृष्ण कालड़ा तथा सरोज इन्सां आदि ने पहुंचकर अपनी सेवाएं प्रदान की।  इनके द्वारा कुल 112 मरीजों, जिनमे 69 महिलाएं व 43 पुरूषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।  अति जरूरत मन्द मरीजों को ब्लॉक कमेटी द्वारा नि:शुल्क दवाएं वितरण की गई। इस मौके पर सभी के लिए लंगर चाय की व्यवस्था के साथ रक्तदानियों को रिफ्रेशमेंट उपलब्ध करवाई गई तथा रक्तदानियों को ब्लड बैंक की तरफ से रक्तदाताओं को प्रसंशा पत्र भेंट किये गए।

इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा कमेटी के स्टेट मेंबर कृष्ण लाल जेई, दुली चन्द, निर्मला इन्सां, जिला समिति सदस्य सुखमंदर सिंह, दिलबाग इन्सां, दलीप इन्सां, ब्लॉक समिति सदस्य राम प्रताप नोखवाल,गुरपवित्र सिंह,ब्लॉक भंगीदास सुखचैन सिंह व जगदीश राय, सतीश बजाज, राजेश बजाज, अविनाश इन्सां के अलावा विभिन्न ब्लॉकों के अन्य जिम्मेवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

वजन व उम्र कम होने कारण रक्तदान न कर पाने वाले हुए निराश,परन्तु जज्बा कायम

रक्तदान शिविर में श्रद्धालु इतने उत्साहित थे कि वह लंंबी लाईन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस मौके रक्तदान करने की इच्छा से आए कईयों को रक्तदान करने की प्राथमिक शर्तें पूरी न होने के कारण रक्त न दान करने के कारण उन्हें निराशा भी हाथ लगी। इस दौरान डेरा श्रद्धालुओं के बच्चों ने अपने अभिभावकों को रक्तदान करते देख रक्तदान करने का जज्बा जगाया था लेकिन वजन कम व कुछ एक उम्र कम होने के कारण वह रक्तदान नहीं कर सके परन्तु उन्होंने अपने जज्बे को कायम रखते हुए कहा कि वह वजन और उम्र पूरे होने पर रक्तदान अवश्य करेंगे।

सेवादार रक्तदान कर इंसानियत का फÞर्ज निभा मनवा रहे लोहा

समाजसेवक फकीर चंद नोखवाल आलमगढ़ 101वीं बार, संजय इन्सां 62वीं, डॉ. जसविंदर सरसा 40वीं बार, लाल चन्द झूमियांवाली 26वीं बार, सतीस बजाज 22वीं बार, सन्दीप जंडवाला 20वीं बार, पत्रकार सुधीर अरोड़ा 17 वीं बार, विजय गिलहोत्रा 15 वीं बार, सुधीर चंद इन्सां ज्ञानम, अशोक इन्सां, लक्ष्मी इन्सां 14वीं बार, पूर्व सैनिक बग्गड़ सिंह द्वारा भी चौथी बार रक्तदान किया गया। इन रक्तदानियों को सलाम है, जिन्होंने इंसानियत की सेवा के लिए अनजान लोगों की मदद के लिए रक्तदान कर रक्तदान क्षेत्र में लोहा मनवा रहे हैं।

पहली बार रक्तदान कर मिली बहुत खुशी

पूर्व सरपंच रविराज सिंह, किशोरी लाल,प्रमिला, दिव्यांग धर्मपाल, लखविंदर कौर, शुष्मा, मनप्रीत, रमनदीप, संजय, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया।

इस कैंप के दौरान डेरा श्रद्धालुओं द्वारा सहज भाव से रक्तदान करने का तरीका बहुत अच्छा लगा। सभी रक्तदाताओं में बड़ा जोश जनून देखने को मिला।सिविल अस्पताल अबोहर में जÞरूरत मंद मरीजों के लिए रक्त बिल्कुल मुफ्Þत है। इन दिनों रक्त की जरूरत बहुत रहती है। हर सेहतमंद व्यक्ति 18 से 60 वर्ष की आयु में रक्तदान अवश्य करें। रक्त सिर्फ इंसान से निकल सकता है, किसी लैब में नही बनता इसलिए जिंदगियों को बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करें। सरकारी अस्पताल के लिए रक्तदान करने वाले सभी रक्तदानियों का धन्यवाद अदा करते हैं।
ब्लड बैंक लैब कर्मचारी
शाम सुंदर सिविल अस्पताल अबोहर।

पूज्य गुरु संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालुओं द्वारा कैंप में जरूरत मंद मरीजों के लिए रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज निभाया है। इस दौरान सिविल अस्पताल अबोहर के ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त बेहतरीन ढंग से संग्रहित किया गया। वह धन्यवाद करते है सभी टीम सदस्यों व रक्तदाताओं का।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर
फोर्स विंग स्टेट मेंबर व
कैंप इंचार्ज कृष्ण लाल इन्सां अबोहर।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।