सांसदों को चाय पिलाने पहुंचे उपसभापति हरिवंश

Deputy Chairman Harivansh

नयी दिल्ली। राज्‍यसभा से निलंबित आठों सांसद रातभर गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे रहे। उन्‍हें सभापति वेंकैया नायडू ने रविवार को सदन में हंगामा करने और उपसभापति से बदसलूकी के लिए सस्‍पेंड किया था। सोमवार दोपहर से धरना दे रहे सांसदों से मिलने मंगलवार सुबह खुद डिप्‍टी चेयरमैन हरिवंश पहुंच गए। वह अपने साथ एक झोला लाए थे जिसमें सांसदों के लिए चाय थी। हरिवंश ने अपने हाथों से चाय निकाली। हालांकि विपक्षी सांसदों ने चाय पीने से इनकार कर दिया।

उन्‍होंने उन सांसदों से बेहद गर्मजोशी से बात की, जिनमें से कुछ का व्‍यवहार रविवार को उनके प्रति ठीक नहीं था। राज्यसभा में हुए हंगामे से आहत उपसभापति हरिवंश एक दिन के उपवास पर बैठेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ‘हरिवंश जी उन लोगों के लिए चाय लेकर गए हैं जिन्होंने उनपर हमला किया और अपमानित किया। यह उनकी महानता को दिखाता है।’

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।