गांव बिठमड़ा में ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कम्बाईन चलाकर पहुंचे उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

Dushyant Chautala

30 करोड़ रुपये की राशि से पंजाब की सीमा तक 12 मीटर चौड़ा बनेगा सुरेवाला-टोहाना मार्ग

  • 25 गांवों की फिरनियों पर लाइट लगाने के लिए 26 करोड़ रुपये मंजूर
  • पाबड़ा माईनर से 15 गांवों को पेयजल व सिंचाई जल उपलब्ध करवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण
  • उकलाना शहर के लिए भी 7 करोड़ रुपये की पेयजल योजना तैयार

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा है कि सुरेवाला चौक से टोहाना की तरफ जाने वाले मार्ग को 7 मीटर से बढ़ाकर 12 मीटर किया जाएगा। इस मार्ग का निर्माण पंजाब की सीमा तक किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 30 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। वे शुक्रवार को उकलाना हलके के गांव बिठमड़ा में ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उप-मुख्यमंत्री कम्बाईन चलाकर सम्मान समारोह पहुंचे। गांव में पहुंचने पर महिलाओं ने गीत गाकर उनका स्वागत किया। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासियों ने फूल-मालाओं से उप-मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें:– रोहतक में कैंटर और कार की टक्कर में पुत्री सहित जूनियर कोच की मौत

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उकलाना हलके के 25 गांवों की पंचायतों द्वारा पीडब्ल्यूडी की सडक़ों पर आने वाली फिरनियों पर लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया था। इसके लिए 26 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसमें से 53 लाख रुपये अकेले बिठमड़ा क्षेत्र के लिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राम पंचायत की मांग पर स्वास्थ्य केंद्र, पुस्तकालय सहित अन्य सभी मांगों को भी मंजूर करते हुए इन्हें जल्द पूरा करने की घोषणा की। उप-मुख्यमंत्री  (Dushyant Chautala) ने कहा कि उकलाना क्षेत्र में पानी की समस्या बड़ी ही विकट थी। पाबड़ा माइनर से विभिन्न गांवों को पेयजल व सिंचाई का जल दिए जाने की घोषणा वर्ष 2003 में हुई थी, जो आज तक लंबित थी लेकिन इस घोषणा को वर्तमान सरकार द्वारा पूरा करवाया गया है।

Dushyant Chautala

इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। (Dushyant Chautala) इसी प्रकार से उकलाना शहर के लिए 7 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है, जिसके तहत भाखड़ा नहर से पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिठमड़ा गांव में भी भाखड़ा नहर के पानी को लाने का कार्य जल्दी पूरा किया जाएगा। 3 माह के अंदर इसकी विजिबिलिटी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह कई अनाज मंडियों में गए हैं। विपक्षी दलों के नेता यह कहते थे कि प्रदेश की मंडी व्यवस्था को बर्बाद किया जा रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार ने फसल खरीद के लिए 209 नए खरीद सेंटर खोले हैं। पहले 200 स्थानों पर खरीद का कार्य होता था अब 409 स्थानों पर खरीद का कार्य किया जाता है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 41 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था जबकि इस वर्ष अभी तक 61 लाख रुपये  मेट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। 54 लाख मैट्रिक टन गेहूं के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के खातों में किया जा चुका है। इसी प्रकार से 1500 करोड़ रुपए सरसों के किसानों के खातों में भेजा गया है। गेहूं में लस्टर लोस की भरपाई भी सरकार द्वारा की गई है। (Dushyant Chautala) उन्होंने कहा कि अकेले बिठमड़ा और इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 3 सालों में 20 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को दिया गया है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में पीले राशन कार्ड बनवाने तथा बुढ़ापा पेंशन बनवाने सहित अन्य कई सेवाओं के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि लोगों को विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है।

Dushyant Chautala

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है, उसी प्रकार से सरकारी डिपो में उन्हें 33 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी। इसके अलावा कानून बनाकर महिलाओं को सोसाइटी व संस्थाओं में भी हिस्सेदारी दी जाएगी। (Dushyant Chautala) अपने संबोधन में श्रम मंत्री अनूप धानक ने उकलाना हलकावासियों की तरफ से उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का अभिनंदन करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उकलाना के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को अभूतपूर्व विकास हुआ है। बहुत सी परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से अनेक नई परियोजनाओं को मंजूर किया जा चुका है, जिन पर जल्द ही कार्य आरंभ होगा।

इस अवसर पर जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, जेजेपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण, सुनील मुंड, चेयरमैन रमेश गोदारा, रमेश गोदारा, डॉ अजीत सिंह, धर्मपाल तंवर, मा. ताराचंद, राधिका गोदारा, कुलदीप धत्तरवाल, सरपंच पूनम धत्तरवाल, वाईस चेयरमैन किरण सहरावत, नफे सिंह, बिराराम, अमिसिंह, रामफल शर्मा, शमशेर सिंह, होशियार सिंह, बानी सरपंच, छबीला राम, रामफल सहरावत, वजीर सिंह सहित उकलाना हल्के के अनेक गांवों के सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति सदस्य मौजूद रहे।