किसानों से मुलाकात कर भूसा दान की मांग

अधिकारियों ने गांव गांव जाकर किसानों से किया संपर्क

बुलन्दशहर। (सच कहूँ न्यूज) पहासू ब्लॉक क्षेत्र में अस्थाई गौशाला के संचालन के लिए खण्ड (Bulandshahr) विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार शर्मा व सहायक विकास अधिकारी आर रहमान ने गांव गांव जाकर किसानों से संपर्क किया है। उन्होंने किसानों से गौशाला के लिए भूसा दान की मांग की है।

यह भी पढ़ें:– लक्षण नहीं लेकिन जांच में निकली कैंसर की आशंका

छतारी के गांव त्योर बुजुर्ग, कमौना, बान, सहार, सरभन्ना,फजलपुर धौरऊ, त्यौरी, गंगागढ़, कनैनी, चौढ़ेरा में पहासू खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार शर्मा व सहायक विकास अधिकारी आर रहमान ने किसानों से मुलाकात की है। बीड़ीओ नरेन्द्र कुमार शर्मा ने किसानों से कहा कि वह अपनी नजदीकी गौशाला के लिये भूसा दान करने की अपील की, जिस पर किसान भाइयों द्वारा अधिक से अधिक भूसा दान करने का भरोसा दिलाया।

जिससे क्षेत्र में चल रही अस्थाई गौशालाओं का संचालन किया जा सके। (Bulandshahr) एडीओ पंचायत आर रहमान ने कहा गांव के किसानों ने करीब 100 कुंतल से अधिक भूसा का आश्वासन दिया है। अधिकतर टीम गांव में घूम घूम कर किसानों से थोड़ा-थोड़ा भूसा दान किए जाने की अपील कर रहे हैं जिससे गौशाला संचालन करने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही ग्राम प्रधानों की भी ब्लॉक पर मीटिंग की गई , जिसमें अधिक से अधिक भूसा दान देने का बचन दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।