कोरोना टेस्टिंग किट खरीद में देरी से बढ़ा संकट: राहुल

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टेस्टिंग किट खरीद में देर करने को लेकर सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि यदि समय पर यह कदम उठाया जाता तो देश को गंभीर संकट से नहीं जूझना पड़ता। गांधी ने कहा कि टेस्टिंग की जबरदस्त कमी है और इस कमी को देखते हुए भारत कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में दुनिया के छोटे-छोटे देशों से भी बहुत पीछे है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत ने टेस्टिंग किट खरीद में बहुत देरी की और यह कमी अब अत्यंत गंभीर हो गयी है। देश में आज प्रति 10 लाख लोगों पर महज 149 टेस्ट सुविधा है जबकि लाओस में यह 157, नाइजर 182 और होंडुरास 162 की में हैं। व्यापक स्तर पर टेस्टिंग सुविधा ही कोरोना वायरस से लड़ने की चाबी है और इस स्थिति में वर्तमान में हम कहीं नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।