रोहतक के विकास का विरोध करने वालों को देना होगा जबाव: दीपेन्द्र

Deepender Hooda welcomed all the people who attended the party

रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। जैसे-जैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। रोहतक लोकसभा में दूसरे दलों का साथ छोड़कर आने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीरवार को हनुमान कॉलोनी में इनेलों और जननायक जनता पार्टी को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब जजपा महिला विंग की मौजूदा प्रदेश उप-प्रधान संतोष देवी, युवा प्रधान किलोई कृष्ण चमरिया, वरिष्ठ उप प्रधान जयपाल, युवा नेता भूपेन्द्र सिंह, जजपा हलका किलोई धमेन्द्र, सोनू, सुनील ने अपने समर्थको के साथ पार्टी छोड़कर कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामा। दीपेन्द्र हुड्डा ने पार्टी में शामिल होने वाली सभी लोगो का स्वागत किया और उन्हें पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया।

-भाजपा का एजेंडा विकास नहीं भाईचारा तोड़ना

इस अवसर पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज समय भाजपा की तोड़ने वाली राजनीति का मुकाबला हम जोडने वाली विचारधारा से है। उन्होंने कहा कि भाजपा वोटों के लिये समाज को तोड़ने की राजनीति करती है और कांग्रेस की विकासधारा सबको एक साथ लेकर चलने की है। वीरवार को कार्यक्रम के बाद सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा विकास नहीं बल्कि भाईचारा तोड़ना है, लेकिन प्रदेश की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।