बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा देकर निभाया फर्ज

Daughter played the role of father

डेरा सच्चा सौदा के प्रयासों से महिला सशक्तिकरण के कार्यों में आई है तेजी

  • सचखंडवासी के नमित नामचर्चा 18 जून को

संगरिया | सच कहूूँ न्यूज । भारतीय समाज शुरू से ही पुरुष प्रधान रहा है यहां महिलाओं को हमेशा से दूसरे दर्जे का माना जाता है। पहले महिलाओं के पास अपने मन से कुछ करने की सख्त मनाही थी परिवार व समाज के लिए वे एक आश्रित से ज्यादा कुछ नहीं समझी जाती थीं। ऐसा माना जाता था कि उसे हर कदम पर पुरुष के सहारे की जरूरत पड़ेगी, लेकिन अब महिला उत्थान को महत्व का विषय मानते हुए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरूप पिछले कुछ वर्षों में महिला सशक्तिकरण के कार्यों में तेजी भी आई है। इन्हीं प्रयासों के कारण महिलाएं खुद अपने को जंजीरों से मुक्त करने की हिम्मत करने लगी हैं।

इसी कड़ी में संगरिया के सेवादार भाई विजय सचदेवा इन्सां के 87 वर्षीय पिता ओम प्रकाश इन्सां के देहावसान के बाद उनकी बेटियां संतोष इन्सां, कमलेश इन्सां व सुमन इन्सां ने अर्थी को कंधा देते हुए अंतिम यात्रा शामिल हुई। डेरा सच्चा सौदा की मर्यादानुसार उनक परिजनों व अन्य सेवादार भाईयों ने विनती का भजन बोलकर मुखाग्नि दी। वर्णनीय है कि स्व.ओम प्रकाश इन्सां ने अपना सम्पूर्ण जीवन डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी के रूप में व्यतीत किया। नि:स्वार्थ सेवा व प्रमार्थ को हर समय तैयार रहने वाले प्रेमी ओम प्रकाश इन्सां अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये है।

  • मर्यादानुसार उनक परिजनों व अन्य सेवादार भाईयों ने विनती का भजन बोलकर मुखाग्नि दी

उनके बेटे विजय इन्सां उनके पदचिन्हो पर चलते हुए हमेशा लोक भलाई कार्यो में अग्रणी रहते है। प्रेमी ओम प्रकाश इन्सां ने जीवन के अतिम समय तक लोक भलाई कार्य करने नहीं छोडे व नामचर्चा में सबसे पहले पैदल चलकर पहुंच जाया करते थे। उनके अतिंम संस्कार के मौके पर परिवार के सभी सदस्यों व रिश्तेदारों के अलावा ब्लॉक भंगीदास कृष्ण सोनी इन्सां, संगरिया भंगीदास जसविन्द्र इन्सां, 7 मैबर कमेटी सेवादार गुरचरण इन्सां, प्रेम इन्सा,शाह सतनाम जी ग्रीन एस जुम्मेवार लाल चंद इन्सां, पवन सिंगला इन्सां के अलावा महेश गोयल बलकरण इन्सां,शंकर लाल इन्सां,

हरबंश खोसा, बृजलाल इन्सां, वेद प्रकाश इन्सां, सम्पूर्ण इन्सां, नरेश इन्सां, संजय इन्सां, अमनदीप सोनी, रामनाथ इन्सां, विनोद इन्सां, बनारसी दास इन्सां, राजू इन्सां, जगदीश इन्सां, मूल चंद इन्सां, कृष्ण मिढा इन्सां, रविन्द्र इन्सां, टिवंकल इन्सां, राकेश नागपाल, बलवीर इन्सां, हरचंद इन्सां, नेमी चंद इन्सां, नरेन्द्र गर्ग, स्वराज इन्सां सहित सैकड़ों की तादाद में शहरवासी मौजुद थे।

सचखंडवासी ओमप्रकाश इन्सां नमित शोकमयी ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा 18 जून मंगलवार को दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक स्थानीय वार्ड नं 20 गोदारा बस्ती में स्थित महावीर दल धर्मशाला में होगी। भंगीदास कृष्ण सोनी इन्सां ने समस्त साध-संगत को समय से व अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।