सीरिया से सैनिकों की वापसी की तिथि निर्धारित नहीं: अमेरिका

US

वाशिंगटन 08 मार्च (एजेंसी)

अमेरिका ने कहा कि सीरिया से सैनिकों की वापसी के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है। अमेरिकी सेना के मध्य कमान के प्रमुख जनरल जोसेफ वोटल ने सशस्त्र सेवा समिति की एक बैठक में गुरुवार को कहा कि सेना ने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की है।

 वोटल ने कहा, “हम इस तरीके से नहीं हटेंगे, जिससे हमारी सेनाओं को खतरा हो। हम पर इस मुद्दे को लेकर तिथि निर्धारित करने लिए कोई दबाव नहीं है।” पश्चिम एशिया में अमेरिकी सेना की निगरानी करने वाले वोटल कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अभियान समाप्त नहीं हुआ है। सैनिकों की संख्या कम करना एक महत्वपूर्ण सैन्य उपलब्धि है लेकिन आईएस खिलाफ लड़ाई समाप्त नहीं हुई है। हमारा अभियान जारी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।