साइबर अपराध : तीन साल में 232 करोड़ की सेंध

Cyber Attack

बैंकों में धोखाधड़ी के रोजाना सामने आए 39 मामले

नई दिल्ली (एजेंसी)। बैंकों से जुड़े साइबर अपराध के तहत पिछले तीन वित्त वर्ष में 43,204 यानी रोजाना 39 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिसमें अपराधियों ने 232.32 करोड़ रुपये की सेंध लगाई है।

सरकारी आँकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2014-15 में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े साइबर अपराध के 13,083 मामले आए थे, जिनमें 80.64 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। वित्त वर्ष 2015-16 में मामलों की संख्या बढ़कर 16,468 पर पहुँच गई जबकि राशि घटकर 79 करोड़ रुपये रह गई। पिछले वित्त वर्ष कुल 13,653 मामले सामने आए, जिनमें 72.68 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।

पिछले तीन वित्त वर्ष के दौरान साइबर अपराध के सबसे ज्यादा 11,055 मामले आईसीआईसीआई बैंक में सामने आए, जिसमें 52.80 करोड़ रुपये की राशि शामिल हैं। कुल 7,144 मामलों के साथ एचडीएफसी बैंक दूसरे स्थान पर रहा। इनमें 24.53 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। इसके बाद 6,539 मामले स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में मिले, जिनकी राशि 27.28 करोड़ रुपये है।

सबसे ज्यादा मामलों में कोटक महिन्द्रा बैंक

तीन साल एक हजार मामलों से ज्यादा वाले बैंकों में कोटक महिन्द्रा बैंक (4,929 मामले, 11.45 करोड़ रुपये), सिटी बैंक एन.ए. (3,790 मामले, 18.13 करोड़ रुपये), अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्पोरेशन (3,700 मामले, 27.80 करोड़ रुपये) और एचएसबीसी (3,611 मामले, 8.69 करोड़ रुपये) शामिल हैं। जिन बैंकों में मामले तो कम रहे लेकिन राशि 10 करोड़ से ज्यादा रही, उनमें बैंक आॅफ बड़ौदा (20.12 करोड़ रुपये, 31 मामले) और एक्सिस बैंक (13.89 करोड़ रुपये, 660 मामले) का नाम है।

इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ऐसे 5,149 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें साइबर अपराधियों ने 19.63 करोड़ रुपये की सेंधमारी की है। इसमें सबसे ज्यादा 1,528 मामले (2.39 करोड़ रुपये) कोटक महिन्द्रा बैंक के, 1,086 मामले (2.64 करोड़ रुपये) अमेरिकन एक्सप्रेस के, 777 मामले (4.31 करोड़ रुपये) एचडीएफसी बैंक के और 515 मामले (3.16 करोड़ रुपये) आईसीआईसीआई बैंक के हैं। साइबर अपराधियों के निशाने पर सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड रहे हैं।

अप्रैल 2013 से जून 2017 के बीच कुल 57,853 मामले सामने आये जिनकी कुल राशि 329.96 करोड़ रुपये है। इसमें 38,085 मामलों में क्रेडिट कार्ड धारकों को 185.39 करोड़ रुपये की चपत लगी है। एटीएम से जुड़े 19,068 मामलों में 99.61 करोड़ रुपये की राशि और इंटरनेट बैंंिकग से जुड़े 700 मामलों में 44.97 करोड़ रुपये की राशि शामिल रही है।

डेबिट, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग संबंधी साइबर धोखाधड़ी

        वर्ष                                     मामले                                     राशि

  • 2014-15                          13,083                             80.64 करोड़
  • 2015-16                          16,468                             79 करोड़
  • 2016-17                          13,653                             72.68 करोड़

(सबसे ज्यादा 11,055 मामले आईसीआईसीआई बैंक में सामने आए, जिसमें 52.80 करोड़ रुपये का चूना लगाया।)

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।