क्रिकेटर शहादत हुसैन ने टीम साथी के साथ की मारपीट

Cricketer Shahadat Hussain beat up teammate

सभी प्रारुप में बांग्लादेशी बोर्ड ने लगाया एक साल का बैन

ढाका (एजेंसी)। ढाका डिवीजन के तेज़ गेंदबाज़ शहादत हुसैन को नेशनल क्रिकेट लीग के खुलना डिवीजन के खिलाफ एक मैच में साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट करने के आरोप में एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है। मैच के दौरान शहादत के साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट की घटना के बाद टीम मैदान पर 10 खिलाड़ी ही रह गए थे। 33 साल के तेज़ गेंदबाज़ ने राष्ट्रीय टीम की ओर से 38 टेस्ट, 51 वनडे और छह ट््वेंटी 20 मैच खेले हैं। उनकी कथिततौर पर टीम साथी अराफात सन्नी के साथ गेंद को चमकाने को लेकर बहस हो गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ढाका के खिलाड़ियों को शहादत को मारपीट से रोकने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा था। शहादत को आचार संहिता नियम के लेवल-4 का दोषी पाया गया है जिससे उन पर बंगलादेश क्रिकेट में सभी प्रारुप के खेल से एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है, साथ ही उनपर 592 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

  • एनसीएल तकनीकी समिति शहादत की सज़ा का फैसला करेगी।
  • बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत के करियर में यह एक अन्य ऐसा मौका है,
  • इससे पहले 2015 में उन्हें अपनी घरेलू नौकरानी को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था
  • जिससे उन पर टीम में अस्थायी निलंबन लगाया गया था।
  • उसके बाद से ही उन्हें बांग्लादेशी टीम में शामिल नहीं किया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।