फाजिल्का के सभी उपमंडलों में चला ‘कासो’ अभियान

Fazilka News
फाजिल्का के सभी उपमंडलों में चला ‘कासो’ अभियान

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Fazilka Police: पुलिस द्वारा नशा तस्करों और वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला फाजिल्का के सभी उपमंडलों में कासो (घेराबंदी और तलाशी अभियान) अभियान चलाया गया।गौरव यादव आईपीएस डीजीपी पंजाब और पंजाब सरकार के निर्देशानुसार मनजीत सिंह ढेसी पीपीएस, एसएसपी फाजिल्का, फाजिल्का पुलिस द्वारा नशा तस्करों और वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला फाजिल्का के समूह उप-जिलों में कासो (घेराबंदी और तलाशी अभियान) अभियान चलाया गया। Fazilka News

संभागों में आयोजित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की देखरेख में सुबह 327 पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाई गई और ड्रग हॉटस्पॉट क्षेत्रों, संवेदनशील क्षेत्रों, झुग्गी-झोपड़ियों और वांछित अपराधियों पर छापेमारी की गई। जिसके तहत मादक पदार्थ तस्करों के 134 घरों की सघन जांच की गई और 189 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। इस अभियान के दौरान 62 संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। इस कार्रवाई के दौरान बिना नंबर प्लेट की 03 मोटरसाइकिलें बरामद की गई, जिन पर आगे की जांच जारी है। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना