शिकोहाबाद में सिपाही व सीआरपीएफ जवान पर लगा दुराचार का आरोप

Shikohabad
  • दोनों सरकारी कर्मियों ने चलती कार में महिला से किया दुराचार
  • दोनों आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
  • तीनों का कराया जा रहा है मेडीकल टैस्ट

फिरोजाबाद । शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने यूपी पुलिस में हाथरस में तैनात सिपाही तथा सीआरपीएफ के जवान पर उसके साथ चलती स्कॉर्पियो कार में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर शिकोहाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर एसपी ग्रामीण ने भी थाना पहुंचकर आरोपियों तथा महिला से अलग अलग बात की । साथ ही निष्पक्ष जांच करने की बात कही है। दो सरकारीकर्मियों द्वारा देर रात महिला के साथ रेप किए जाने की घटना के बाद हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक मूलत: मैनपुरी जिले की रहने वाली 45 वर्षीय पीड़ित महिला रूपम ( काल्पनिक नाम ) पिछले कई सालों से आगरा में रह रही है। जानकारी के मुताबिक महिला का मायका के साथ ही पहली ससुराल मैनपुरी जिले में ही थी। सन् 1998 में घिरोर क्षेत्र में उसकी शादी होने के बाद 2004 में पति से अनमन के बाद तलाक हो गया था। इसके बाद उक्त महिला ने आगरा के एक व्यक्ति के साथ रहने लगी।

कई सालों से पीड़िता के हैं सीआरपीएफ जवान से मेलजोल

इधर कई सालों से महिला महिला के संबंध महिला की दोस्ती सीआरपीएफ में तैनात अभिषेक से हो गई। जवान से दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम संबंध बढ़ने गए। जवान की पत्नी भी सिपाही है । इधर बुधवार को शाम के वक्त पीड़िता ने अभिषेक को फोन कर मिलने को बुलाया, जिसके बाद रात करीब 8 बजे महिला तथा सीआरपीएफ में तैनात युवक अपने साथियों के साथ शिकोहाबाद में मिले। इस दौरान महिला भी गाड़ी में बैठ गई । पीड़ित महिला का आरोप है कि अभिषेक तथा हाथरस में तैनात सिपाही धर्मेंद्र जो उसकी पहली ससुराल के गांव का है, ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । इसके बाद रात 11 बजे डायल – 112 पर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी । बाद में पुलिस में मैनपुरी रोड पर पहुंचकर महिला को थाने पर लाई। जहां पीड़िता ने अभिषेक निवासी सिकेहरा थाना मटसेना तथा धर्मेंद्र यादव निवासी थाना घिरोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । थाना प्रभारी हरविंद मिश्रा ने महिला की तहरीर पर दोनों के खिलाफ चलती कार में बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी सीआरपीएफ जवान लाखों खर्च कर चुका है महिला पर –

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सीआरपीएफ में तैनात अभिषेक यादव ने बताया कि उसकी दोस्ती कई वर्षों सजातीय महिला से हुई थी । वह आगरा में किसी काम से गया था तभी उसके मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों में फोन नंबरों का आदान प्रदान हुआ। बाद में धीरे-धीरे महिला तथा उसका मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके साथ ही उसने पिछले कई वर्ष के दौरान लगभग 8 लाख से 10 लाख उक्त महिला को दे चुका है । इधर उसकी पत्नी जो सिपाही है, को पता चलने के बाद सिपाही पत्नी के दबाव के बाद वह महिला से दूरियां बनाने लगा , लेकिन महिला उस पर दबाव डालने लगी थी कि शादी करे । अब महिला ने उसके ऊपर बलात्कार का आरोप लगाया है । जबकि इस मामले में कोई भी सच्चाई नहीं है।

निष्पक्षता के साथ होगी मामले की जांच – एसपी ग्रामीण

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि एक महिला ने दो व्यक्तियों जो कि सीआरपीएफ तथा यूपी पुलिस में तैनात है, पर दुराचार का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं तीनों व्यक्तियों की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही हैं । पूरी तरह से गहराई से जांच की जाएगी तथा जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी । उन्होंने बताया कि महिला ने सीआरपीएफ जवान पर आरोप लगाया है, जांच में उससे पुराना विवाद भी सामने नहीं आ रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।