पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस सरकार

Congress in Puducherry

पुडुचेरी की जनता करती है हम पर भरोसा : नारायणसामी

पुडुचेरी (एजेंसी)। केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार गिर गई है। विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान कांग्रेस और डीएमके के विधायकों ने वॉक आउट किया। इसके बाद स्पीकर ने ऐलान किया कि सरकार सदन में बहुमत साबित कर पाने में विफल रही है। इससे पूर्व विधानसभा में पहुंचे सीएम नारायणसामी ने कहा कि पूर्व एलजी किरण बेदी और केन्द्र सरकार ने विपक्ष के साथ मिलकर सरकार गिराने की कोशिश की। अगर हमारे विधायक हमारे साथ होते, तो सरकार पांच साल चलती। उन्होंने कहा कि हम दो भाषाओं के सिस्टम का अनुसरण करते हैं, लेकिन भाजपा जबरन हिंदी भाषा लागू करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने द्रमुक व स्वतंत्र विधायकों के सहयोग से सरकार का गठन किया। इसके बाद हमने अनेकों चुनाव लड़े। हमने सभी उपचुनावों में जीत हासिल की।

यह स्पष्ट है कि पुडुचेरी की जनता हमपर भरोसा करती है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘विधायकों को पार्टी के प्रति विश्वसनीय होना चाहिए। जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है वो लोगों का सामना नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें लोग मौका परस्त बोलेंगे। बता दें कि गत दिनों कांग्रेस के चार विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद सरकार पर संकट के बादल छा गए थे। इसके बाद उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कांग्रेस सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कहा। बहुमत साबित करने से एक दिन पहले ही रविवार को कांग्रेस और गठबंधन में शामिल डीएमके के एक-एक विधायक ने इस्तीफा और दे दिया। इसके बाद नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई।

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस नुक्सान की भरपाई के लिए राज्य का दो दिन का दौरा किया था, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। इस सरकार का कार्यकाल 8 जून को पूरा होने वाला है। राज्य में इसी साल चुनाव होने हैं।

ये छह विधायक दे चुके इस्तीफा-

  • ए. जॉन कुमार, कांग्रेस
  • ए. नमस्सिवम, कांग्रेस
  • मल्लादी कृष्णा राव, कांग्रेस
  • ई थेपयन्थन, कांग्रेस
  • के. लक्ष्मीनारायणन, कांग्रेस
  • के. वेंकटेशन, डीएमके

पहले तीन विधायक घटे

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक एन. धनवेलु को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया था। नमस्सिवम और थेपयन्थन भाजपा का दामन थाम चुके हैं।

दलवार स्थिति

  • कुल सीट: 30+(3 नामित)
  • सत्ता पक्ष: कांग्रेस 9, डीएमके 2, निर्दलीय 1= 12
  • विपक्ष: एआईएनआरसी 7, एआईएडीएमके 4, भाजपा 3=14
  • भाजपा : 3 विधायक नामित (फ्लोर टेस्ट में वोटिंग करने का है अधिकार)

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।