नई शिक्षा नीति पर राज्यपालों का सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा

New Education Policy

नई दिल्ली। करीब तीन दशक के बाद आई नई शिक्षा नीति पर राज्यपालों का सम्मेलन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे के कारण कल सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के राज्यपाल शिक्षा मंत्री, कुलपति तथा वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति की घोषणा की थी और तब से देश में नई शिक्षा नीति पर बहस चल रही है। यह नई शिक्षा नीति 34 साल के बाद आई है जबकि इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1986 में नई शिक्षा नीति घोषित की थी। नई शिक्षा नीति को लेकर इन दिनों देश भर में वेबीनार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और आभासी विचार गोष्ठियों के जरिये चर्चाएं चल रही है और देश के विभ्भिन शिक्षण संस्थानों के शिक्षाविद इस पर विचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े – राजनाथ ने ईरानी रक्षा मंत्री के साथ तेहरान में द्विपक्षीय बैठक की

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।