उत्तर भारत में शीत लहर, कोहरे में गाड़ी चलाते समय रखें सावधानी

Cold wave havoc in North India

हरियाणा पंजाब में तापमान में गिरावट | Cold North India

उत्तर प्रदेश सरकार ने ठंड के कारण स्कूल और कॉलेजों की 20 दिसम्बर तक छूट्टी कर दी है

घना कोहरा के कारण आम जन-जीवन प्रभावित

सरसा (दीपक त्यागी)। उत्तर भारत में शीत लहर के चलते वीरवार को ठंड (Cold wave havoc in North India) और अधिक बढ़ गई। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। घना कोहरा के कारण आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है। वीरवार सुबह से ही घना कोहरा छाये रहने के कारण सड़क और रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हो रहा है। कृषि विभाग ने किसानों को पाले से फसल को बचाने की सलाह देते हुए खेतों और बाड़ी में खरपतवार जला कर धुआं करने और हल्की सिंचाई करने की सलाह दी जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने ठंड के कारण स्कूल और कॉलेजों की 20 दिसम्बर तक छूट्टी कर दी है।

वीरवार सुबह का तापमान
चंडीगढ़ 9 डिग्री
अमृतसर- 7 डिग्री
दिल्ली – 8 डिग्री
गुरुग्राम -8 डिग्री

कोहरे में गाड़ी चलाते समय रखें सावधानी

कोहरे में चालक अपने वाहन की गति धीमी रखें। धीमी गति से न केवल स्वयं बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। कोहरे में आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास न करें। वाहन की हेडलाइट्स को हाई बीम पर न रखें। ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता। हेडलाइट्स लो बीम पर रखें, इससे देखने में आसानी होगी और दूसरों को आपकी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा। कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सबसे बेहतर है कि आगे वाले वाहन से अपनी गाड़ी निश्चित दूरी रखते हुए चलाएं।

  • चूंकि, कोहरे में सड़कें गीली हो जाती हैं लिहाजा वाहन के अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में फिसलने का डर रहता है।
  • सभी वाहन चालकों को अपने वाहनों के पीछे रि लेक्टर जरूर लगवाने चाहिएं, रेडियम टेप भी कारगर साबित होती है।
  • धुंध को काटने में फॉग लाइट्स कारगर रहती हैं लिहाजा वाहन चालक फॉग लाइट्स का इस्तेमाल अवश्य करें।
  • किसी भी नागरिक के नोटिस में कोई सड़क हादसा आए तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को 100 नंबर पर सूचित करें।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।