हरियाणा में 20 सितंबर से लगेंगी पहली से तीसरी तक की कक्षाएं

Haryana-sachool

सभी स्कूलों को आदेश जारी, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की घोषणा

  • बच्चों के स्कूल आने के लिए जरूरी होगी अपने अभिभावकों की अनुमति

चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में पहली से तीसरी कक्षा तक के लिए स्कूल अब 20 सितंबर से खोले जाएंगे। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कोविड-19 नियमों का पालन करना जरूरी होगा। बच्चों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी। हालांकि, इस दौरान पहले की तरह आॅनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 70 प्रतिशत शिक्षकों का वैक्सीनशन हो चुका है।

जिन कक्षाओं के छात्र पहले स्कूल आ रहे हैं, उनको देखने के बाद पहली से तीसरी तक की कक्षाओं को खोलने का फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर अभिभावकों को चिंता होती है तो बच्चों की आॅनलाइन क्लास भी लगाई जा रही हैं। इससे पहले विभाग ने एक अक्तूबर से पहली से तीसरी कक्षा के लिए स्कूल खोलने की योजना बनाई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।