हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर आरोप तय

Bhupinder Singh Hooda

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की मुश्किले बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोप तय कर दिए है। आपको बता दें कि वीरवार को कोर्ट में सभी पक्षों की बहस खत्म हो गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा वीरवार को कोर्ट में खुद पेश हुए थे।

क्या है आरोप

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर आरोप है कि वह मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने पंचकूला सेक्टर-6 में करोड़ों का प्लॉट सस्ते रेट पर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को अलॉट कर दिया था। इस मामले में कांग्रेस के नेता मोतीलाल वोहरा भी आरोपी थे, परंतु 21 दिसम्बर 2020 को उनका निधन हो गया था।

2016 में यह मामला सीबीआई के सुपुर्द

पूर्व मुख्यमंत्री पर एजेएल को उसके अखबार नैशनल हेरल्ड के लिए पंचकूला में नियमों के खिलाफ जमीन अलॉट करने का आरोप है। मौजूदा बीजेपी सरकार ने साल 2016 में यह मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया था। बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले हुड्डा के शासनकाल को मुद्दा बनाया था और सत्ता हासिल करते ही विभिन्न मामलों की जांच करवाई। इनमें एजेएल का मामला भी था। मामले पर बीजेपी सरकार ने विजिलेंस विभाग को मई 2016 को जांच सौंपी थी। मामला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) की शिकायत पर दर्ज हुआ था। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री इसलिए निशाने पर आए क्योंकि मुख्यमंत्री प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष होते हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।