कार्तिक ने हार के लिए कैच छूटने को जिम्मेदार ठहराया

Dinesh Karthik, Catches Drop, Reason, Defeated, Match, Cricket

किंग्सटन (एजेंसी)। भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्वेंटी-20 मुकाबले में हार के लिए खराब क्षेत्ररक्षण और कैच टपकाने को जिम्मेदार ठहराया है। मैच में भारतीय पारी के टॉप स्कोरर रहे कार्तिक (48) ने कहा, ‘हमने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान कई कैच टपकाए जो अंत में टीम की हार के लिए जिम्मेदार रहा। पारी की शुरुआत में एविन लुइस को कई मौकों पर जीवनदान देना हम पर भारी पड़ा जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘हमने मजबूत स्कोर खड़ा किया था लेकिन लुइस शानदार लय में थे।

जीवनदान का बखूबी फायदा उठाया

क्रिकेट के इस छोटे प्रारुप में आपके पास गलतियां करने की गुंजाइश बेहद कम होती है और एक बार मौका हाथ से निकल जाए तो वापसी करना कठिन हो जाता है। लुइस ने पारी के दौरान मिले जीवनदान का बखूबी फायदा उठाया और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल दी। कार्तिक ने कहा, ‘जब हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे तो हम जीत के प्रति आशन्वित थे। हम कुछ और रन और बना सकते थे लेकिन 190 के ऊपर के लक्ष्य को कमजोर नहीं कहा जा सकता है। लुइस शानदार लय में थे और वाकई यह उन्हीं का दिन था। वह गेंदों पर आसानी से प्रहार करते हुए बाउंड्री हासिल कर रहे थे। वह अच्छी गेंदों को भी सीमा रेखा के पार भेज रहे थे और ऐसे में उन्हें रोकना मुश्किल था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।