Haryana Board: 16 अप्रैल को होंगे 10वीं और 12वीं के रद्द हुए पेपर

JBT Admit Card
JBT Admit Card: जेबीटी टीचर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 28 अप्रैल को होगी परीक्षा

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 में नूंह जिले के 03 परीक्षा केंद्रों की रद्द हुई विषयों की पुन: परीक्षाएं 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय, नूंह पर होंगी। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने शुक्रवार को यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में दी। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केन्द्र आरोही मॉडल व.मा.वि., रेवासन, नूंह की रद्द हुई सैकेण्डरी (शैक्षिक) अंग्रेजी विषय की पुन: परीक्षा हिन्दू व.मा.वि., नूंह-05(बी-2) परीक्षा केन्द्र पर 16 अप्रैल को होगी। HBSE Board

इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र  रा.व.मा.वि., बाडेड, फिरोजपुर झिरका, नूंह की रद्द हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) अंग्रेजी कोर विषय तथा रा.व.मा.वि., उडाका, नूंह की रद्द हुई इतिहास विषय की पुन: परीक्षाएं परीक्षा केन्द्र हिन्दू व.मा.वि., नूंह-05 (बी-2) में 16 अप्रैल को होंगी। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सम्बन्धित विद्यालय मुखियाओं को ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 03:30 बजे तक रहेगा।

यह भी पढ़ें:– वॉकथॉन के जरिए दिया मतदान का संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here