कैंपस प्लेसमैंट ड्राईव: एमआरएसपीटीयू के विद्यार्थियों का प्रसिद्ध कंपनियों में हुआ चयन

विद्यार्थियों का 15 लाख के वार्षिक पैकेज पर हुआ चयन

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखनाम) महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैक्निकल यूनीवर्सिटी के बीटैक इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व मेकैनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमैंट द्वारा ट्राईडैंट ग्रुप व रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमटिड द्वारा शानदार आकर्षक पैकेज पर चुना गया है। ट्राईडैंट ग्रुप ने विद्यार्थियों को 15 लाख प्रति साल का रिकॉर्ड उच्चतम प्लेसमैंट पैकेज पेश किया है। चुने गए उम्मीदवार असविन्दर बिर्दी, यादविन्दर सिंह, लव गर्ग, पारथ पाठक (बीटैक इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), शिवम कुमार व अमित कुमार (बीटैक मेकैनिकल) हैं, जो इस समय ज्ञानी जैल सिंह कैंपस कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग व टैक्नॉलोजी, एमआरएस-पीटीयू, बठिंडा में अपनी डिग्री कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फंदे पर मिला शव

एमआरएस-पीटीयू, वाईस चांसलर, प्रो. बूटा सिंह सिद्धू, रजिस्ट्रार डॉ. गुरिन्दर पाल सिंह बराड़, कैंपस डायरैकटर, डॉ. संजीव अग्रवाल, प्रोफैसर इंचार्ज, कार्पोरेट रिसोर्स सैंटर, डा. राजेश गुप्ता व डायरैकटर-ट्रेनिंग व प्लेसमैंट हरजोत सिंह सिद्धू ने प्रसिद्ध कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों की काबलियत के आधार पर चयन करने पर खुशी व संतुष्टि प्रकट करते चुने गए विद्यार्थियों को उनके सफल करियर के लिए शुभकामनाएं दी।

डॉ. राजेस गुप्ता व हरजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इंजीनियरिंग की कोर शाखाओें के होनहार विद्यार्थियों को बड़े उद्योगों द्वारा दिलचस्पी से चुना जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने सबसे अधिक प्लेसमैंट पैकेज के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। यूनीवर्सिटी के लिए यह गर्व की बात है है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमटिड ने भी विद्यार्थियों को आकर्षक पैकेज की पेशकश की है। इस मौके डॉ. जसवीर टिवाना (प्रमुख, मेकैनीकल इंजीनियरिंग), डॉ. गगनदीप कौर (प्रमुख, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), डॉ. हरअंमृतपाल सिंह व इंज. गगनदीप सोढी भी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।