पोलिंग बूथों पर रहेगी कैमरों की नजर, होगी 100 प्रतिशत वैबकास्टिंग: सिबिन सी

Chandigarh News
Chandigarh News: पोलिंग बूथों पर रहेगी कैमरों की नजर, होगी 100 प्रतिशत वैबकास्टिंग: सिबिन सी

निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान करवाने के लिए बेहतर पहलकदमियों की शुरुआत

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा मतदान 2024 में चुनाव प्रक्रिया को और कुशल और पारदर्शी बनाने के मद्देनजर पंजाब के मुख्य चुनाव दफ्तर की तरफ से राज्य के सभी 24,433 पोलिंग स्टेशनों पर वैबकास्टिंग समेत आईटी आधारित कई अन्य नयी पहलकदमियां शुरु की गई हैं। इन नई पहलकदमियों में वोटरों की सुविधा के लिए कई मोबाइल ऐपस और वैबसाईटों की शुरुआत, वोटरों को फोन के द्वारा चुनाव उल्लंघनाओं सम्बन्धी रिपोर्ट करने की सुविधा और पोलिंग स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगा कर ई. वी. ऐमज. के लाने-ले जाने की निगरानी करना शामिल है। Chandigarh News

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि पोलिंग स्टेशनों की 100 फीसद वैबकास्टिंग के द्वारा निगरानी की जाएगी जिससे चुनाव प्रक्रिया को उचित और पारदर्शी ढंग के साथ पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि आगामी लोक सभा मतदान के लिए सभी 24,433 पोलिंग बूथों के अंदर सीसीटीवी निगरानी को यकीनी बनाया जाएगा। इसके इलावा सभी 13 हलकों जहाँ तीन या इससे अधिक पोलिंग स्टेशन हैं, के 1884 पोलिंग स्टेशनों के बाहर भी कैमरे लगाए जाएंगे।

CCTV Cameras sachkahoon

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस वैब एप्लीकेशन का प्रयोग एपीआईज/ सीएसवी/ ऐक्सल फाइलों के प्रयोग के द्वारा अतिरिक्त ऐपलीकेशनों से उपलब्ध कर्मचारी डाटा को इकट्ठा करने के लिए किया जाता है। इससे अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती करके शुरुआती पड़ाव के बाद स्टाफ की कमी के उचित प्रबंधन में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग की और नई पहलकदमियों सहित वोटर हेल्पलाइन एप नागरिकों को वोटर सूची में अपने नाम ढूँढने, आनॅलाइन फार्म जमा कराने, अपनी डिजिटल फोटो वोटर स्लिप डाउनलोड करने, शिकायतें दर्ज करने और उन शिकायतों के अपने मोबायल पर जवाब प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। Chandigarh News

इसी तरह मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ‘सक्षम-ईसीआइ’, एक एप्लीकेशन है, जो दिव्यांग व्यक्तियों (पी.डब्ल्यू.डी.) को नई रजिस्ट्रेशन, पतों में तबदीलियां, विवरणों को बदलने, और अपने आप को पी.डब्ल्यू.डी. के तौर पर दर्शाने के लिए समर्थ बनाता है। यह एप चुनाव प्रक्रिया के दौरान दिव्यांगों की जरुरतों को पूरा करने के मद्देनजर वॉयस असिस्टेंस, टेक्स्ट टू स्पीच, पहुँच सम्बन्धी विशेषताएं और अन्य सुविधाएं प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें:– चार किलो हेरोइन और ड्रग मनी सहित दो तस्कर दबोचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here