ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस ने बिडेन से की बातचीत

British Prime Minister Boris talks with Biden

लंदन l ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन से फोन पार बातचीत कर कहा कि वह ब्रिटेन और अमेरिका के बीच साझेदारी को और मजबूत करने और दोनों देशों की साझा प्राथमिकताओं पर उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक है।

जॉनसन ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा,”मैंने जो बिडेन से फोन पर बातचीत कर उन्हें चुनावों में आये नतीजों पर बधाई दी है। मैं दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने और साझा प्राथमिकताओं पर काम करने करने तथा जलवायु परिवर्तन से निपटने, लोकतंत्र को बढ़ावा देने और कोरोना महामारी से उभरने को लेकर उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।”

गौरतलब है कि अमेरिका में तीन नवंबर संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बिडेन ने बाजी मार ली है और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार तथा मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।