Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में ‘मौत’ के ब्रेक फेल

Maharashtra Accident
Maharashtra Accident महाराष्ट्र में 'मौत' के ब्रेक फेल

होटल में घुसा कंटेनर, 38 कुचले, 10 की मौत | Maharashtra Accident

महाराष्ट्र। Maharashtra Accident : महाराष्ट्र पर मंगलवार भारी पड़ा। धुले में सुबह बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया। मुंबई-आगरा हाईवे पर एक कंटेनर के ब्रेक फेल होने के कारण वह होटल में जा घुसा, जिससे 38 लोग कंटेनर की चपेट में आ गए। इनमें से 10 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए हैं। शिरपुर तालुका के पलासनेर गांव में दोपहर करीब 12 बजे की घटना है। दुर्घटना में गई लोग गंभीर रूप से घायल है, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

बता दें कि घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले तेज रफ्तार कंटेनर अपने आगे चल रही एक कार को कुचलता हुआ सड़क किनारे एक होटल में जा घुसता है, कार को टक्कर लगने के बाद कार 5 फीट हवा में उछल गई, जिसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे से पहले मुंबई-आगरा हाईवे पर दूसरा कंटेनर बाएं दिशा में धीमी रफ्तार में आगे बढ़ रहा है। सड़क के किनारे एक और ट्रक खड़ा है। एक कार इन दोनों को क्रॉस करने ही वाली थी कि बेकाबू कंटेनर पीछे से कार को टक्कर मार देता है और होटल में जा घुसता है। Maharashtra Accident

कंटेनर की टक्कर से पहले तो कार के चिथड़े उड़ जाते हैं और वह सड़क पर 200 मीटर घिसटती हुई सामने एक डिवाइडर से टकराकर करीब 5 फीट तक हवा में उछल जाती है। इसके बाद कंटेनर सड़क किनारे लगे एक होटल में जाकर लोगों को कुचलते हुए पलट जाता है। इस दौरान होटल में इतनी भीड़ थी, जिसके कारण मरने वालों की संख्या इतनी हो गई। हादसे के बाद सड़क किनारे के मंजर भयावह था। मृतकों और घायलों की कतार लग गई थी, कई लोगों के शरीर का हिस्सा अलग-थलग पड़ा था, घायल घंटों सड़क पर तड़पते नजर आए। Maharashtra Accident:

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के दौरान कंटेनर की रफ्तार करीब 60-80 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी। कंटेनर पर गिट्टी लदी हुई था। स्थानीय लोगों द्वारा मिली सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और कंटेनर को क्रेन के जरिए हटाया। हादसे के बाद होटल पूरी तरह तबाह हो गया।

यह भी पढ़ें:– Accident : कार-ऑटो की भीषण भिड़ंत, 6 की मौत , 4 गंभीर