विज का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जाना हालचाल

BJP state president asks about Vijs health

मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य में सुधार (BJP State President)

  • दूसरी प्लाजा थैरेफी देने की तैयारी

  • पीजीआई के साथ एम्स व मेंदाता के डाक्टरों की टीम कर रही निगरानी

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। कोरोना संक्रमित होने के चलते पीजीआई में भर्ती स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (BJP State President) ने हालचाल जाना और डाक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मंत्री के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है। पीजीआई डाक्टरों की टीम के अलावा एम्स व मेंदाता के वरिष्ठ डाक्टर भी निगरानी रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि मंत्री को दूसरी बार प्लाजा थैरेपी देने की तैयारी की जा रही है। मंत्री अनिल विज पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं।

दरअसल चार दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अंबाला सिविल अस्पताल से कोरोना के चलते पीजीआई में शिफ्ट हुए थे। बताया जा रहा है कि अंबाला सिविल अस्पताल में डाक्टरों द्वारा की गई उनकी सिटी स्कैन में कुछ संक्रमण दिखाई दिया था, जिसके चलते डाक्टरों की सलाह पर पीजीआई रोहतक भेजा गया था। स्वास्थ्य मंत्री को मेदांता अस्पताल में भर्ती होने की सिफारिश की गई थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने इंकार कर दिया और उन्होंने रोहतक पीजीआई में भर्ती होने का फैसला लिया। मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पीजीआई पहुंचे और डाक्टरों से अनिल विज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पीपीई कीट पहनकर अनिल विज का हालचाल जाना और उनसे विस्तार से बातचीत की। पीजीआई के डाक्टरों का कहना है कि मंत्री के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।