क्रिकेट: तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से बॉलिंग कोच भरत अरुण खुश, कहा- नंबर वन बनने के लिए विकेट के अनुसार ढलना जरूरी

bharat arun

भरत अरुण ने कहा- विराट ने गेंदबाजों को लंबा या छोटा स्पेल डालने की आजादी दी

  • गेंदबाजी कोच ने कहा- द. अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शमी का स्पेल शानदार, वो हमें वापस लेकर आया

खेल डेस्क। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण का कहना है कि अगर कोई टीम खेल में नंबर एक बनना चाहती है तो उसे खुद को विकेट के अनुसार ढालना पड़ेगा। उन्होंने कहा हम विदेश में भी पिच को देखने की बजाए अपनी गेंदबाजी पर ध्यान लगाते हैं, क्योंकि पिच दोनों ही टीमों के लिए एक जैसी रहती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान धीमी पिच पर भी अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से भी अरुण काफी खुश नजर आए।

विकेट के अनुसार गेंदबाजी को ढालना होगा

अरुण ने कहा, ‘अगर आप दुनिया की नंबर एक टीम बनना चाहते हैं, तो आपको विकेटों पर ध्यान देना होगा और सफल होने के लिए अपनी गेंदबाजी को तुरंत उसी के अनुसार ढालना होगा।’ आगे उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि जब हम विदेश जाते हैं, तो भी मुश्किल से विकेट देखते हैं। हम कहते हैं कि हम इसे घरेलू परिस्थितियों की तरह देखने वाले हैं, क्योंकि पिच दोनों ही टीमों के लिए एक जैसी है।

  • उन्होंने पिच को लेकर विरोधाभासी बातें करने वाले लोगों की आलोचना की।
  • उन्होंने कहा, ‘विदेश में जब हमें उछाल लेती पिचें मिलती हैं,
  • हमें सुनने को मिलता है कि भारतीयों को उछाल लेती पिच पर खेलना सीखना चाहिए।
  • जब गेंद उछाल लेती है, तो आप स्वीकार करते हैं लेकिन जब बॉल घूमती है आप स्वीकार नहीं कर पाते।’

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।