बीडीपीओ रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

BDPO Gurmeet

रिटायर्ड पंचायत सचिव मनमोहन सिंह की शिकायत पर काबू किया | BDPO Gurmeet

चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जालंधर जिले में लोहियां में तैनात खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गुरमीत कहलों (BDPO Gurmeet) को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कहलों को रिटायर्ड पंचायत सचिव मनमोहन सिंह की शिकायत पर काबू किया ।

शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी तरफ से बतौर पंचायत सचिव रहते ग्राम पंचायत नेहालूवाल के विकास कामों के लिए 16 लाख रुपए की अनुदान खर्च किया गया था। इस अनुदान का इस्तेमाल करने के बाद काम पूरा होने संबंधी सर्टिफिकेट जारी करने के बदले उक्त बी.डी.पी.ओ ने दो प्रतिशत के हिसाब से 32 हजार रुपए की रिश्वत की माँग की है और सौदा तीन किश्तों में देना तय हुआ। बी.डी.पी.ओ को पहली किश्त दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग -अलग धाराओं के अंतर्गत उसके खिलाफ ब्यूरो के थाना जालंधर में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।