Back Pain And Cancer: सावधान ! कैंसर होने पर कमर दर्द कर सकता है परेशान!

Back Pain And Cancer
Back Pain And Cancer

Back Pain And Cancer: आजकल कमर के दर्द से अनेक लोग परेशान नजर आते हैं। आज के समय में यह बीमारी बहुत से लोगों में एक आम समस्या नजर आने लगी है, जिसे हममें से कई लोग भी महसूस करते होंगे। अगर एक सामान्य कारण की बात करें तो मांसपेशियों या लिगामेंट में चोट के कारण भी कमर दर्द हो सकता है। और तो ओर यह गलत तरीके से उठने, असमान्य अवस्था में बैठने और नियमित व्यायाम ना करने के कारण भी हो सकता है। मोटापे के कारण पीठ में खिंचाव और मोच का खतरा भी बढ़ सकता है।

Guava Benefits: सुबह खाली पेट अमरूद के पत्ते खाने के हैं अनगिनत फायदे, मोटापे को भी कम करने में हैं सहायक

आपको बता दें कि ज्यादातर लोग कमर दर्द को एक आम बीमारी समझ लेते हंै और इसकी अनदेखी करते हैं जो कि खतरे से खाली नहीं है। लोग आमतौर पर मानते हैं कि कमर में कोई भी दर्द या मरोड़ मस्कुलोस्केलेटल के कारण हो सकता है। लेकिन आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि पीठ दर्द भी कैंसर का एक असामान्य लक्षण है लेकिन इतना भी असामान्य नहीं है, जितना इसे मान लिया जाता है। कैंसर मरीजों में कमर का दर्द वृद्धि या मेटास्टेसिस के संकेत के कारण हो सकता है, जहां कैंसर कमर तक फैल गया है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार 4 प्रकार के कैंसर (स्तन, फेफड़े, टेस्टिकुलर और कोलन) हैं जिनके पीठ तक फैलने की संभावना अधिक होती है, क्योंकि वे शारीरिक रूप से रीढ़ के करीब होते हैं। Back Pain And Cancer

Healthy Tips: खाना खाने से पहले और बाद में कब पीना चाहिए पानी, जानिये …

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 25 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जो फेफड़ों के कैंसर के लक्षण के रूप में कमर दर्द से परेशान रहते हैं। कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार, अगर फेफड़ों का कैंसर हड्डियों तक फैल जाए तो पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है। कमर दर्द फेफड़ों के कैंसर के अन्य लक्षणों के साथ हो सकता है, जैसे रात में पसीना आना, ठंड लगना, बुखार, मूत्राशय की समस्याएं और बेवजह वजन कम होना, शरीर का भार कम होना आदि इसलिए होता है क्योंकि आपका शरीर सामान्य से अधिक ऊर्जा जला रहा है और इस प्रकार वजन घटाने के लिए किसी आहार या व्यायाम की आवश्यकता नहीं होती है।

अगर आपमें भी उपरोक्त लक्षण पाए जाते हैं तो का अनुभव करते हैं तो आपको निश्चित रूप से तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। वैसे तो आमतौर पर पीठ दर्द कैंसर से जुड़ा नहीं होता है। यह मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं के कारण होता है, लेकिन कमर दर्द असामान्य लगता है, तो ऐसे में अपने डॉक्टर से सलाह लेना ही अच्छा रहता है। उचित डायग्नोस और सलाह प्राप्त करना आवश्यक है।

नोट:- लेख में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी के लिए है, इसे दवा के रूप में इस्तोमल नहीं किया जा सकता है। कोई तरीका अपनाने के लिए आप अपने नजदीकी डाक्टर से संपर्क कर सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है