बबीता फोगाट का हरियाणा खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पद से इस्तीफा

Babita Phogat resigns as Deputy Director of Haryana Sports Department
चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के विभाग में डिप्टी डायरेक्टर महिला पहलवान बबीता फोगाट ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बबीता ने कहा कि उनके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं, जिसे टाला नहीं जा सकता था और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। ऐसा माना जा रहा है कि बबीता ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अपना इस्तीफा दिया है। फोगाट को हरियाणा सरकार ने बीते 29 जुलाई को ही खेल और युवा मामलों विभाग में उप-निदेशक के पद पर नियुक्त किया था। बबीता को हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी (भर्ती और सेवा की शर्तें) नियम, 2018 के तहत उप निदेशक (खेल) के पद पर नियुक्त किया गया था। बबीता इससे पहले हरियाणा पुलिस में उप-निरीक्षक के पद पर तैनात थीं, लेकिन भाजपा की टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। वह हालांकि राज्य के दादरी से चुनाव हार गई थीं। अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट प्रसिद्ध कुश्ती कोच महावीर फोगाट की बेटी हैं। वह 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता है। हिन्दी फिल्म ‘दंगल’ की सफलता के बाद फोगाट परिवार पूरे देश में प्रसिद्ध हो गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।