मादक पदार्थों के कुख्यात तस्कर की 12 करोड़ की अवैध चल/अचल संपत्ति फ्रीज

Jaipur News

Freeze assets worth Rs 12 crore: जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार (Pratapgarh SP Amit Kumar) के निर्देशन में छोटी सादड़ी व सालमगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध धारा 68 एफ(1) के तहत कार्रवाई कर लगभग 12 करोड रुपए की चल और अचल संपत्ति को फ्रीज एवं सीज कर दी है। इस संबंध में भारत सरकार की ओर से अधिकृत कंपिटेंट अथॉरिटी व एडमिनिस्ट्रेटर सफीना (एफओपी) द्वारा अप्रूवल मिल गई है। Jaipur News

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार (Pratapgarh SP Amit Kumar) एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी है एवं प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में धारा 68 एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत फ्रीजिंग की यह पहली बड़ी कार्यवाही है। कुख्यात तस्कर कमल राणा, कमलेश बैरागी, शैलेंद्र बैरागी और विष्णु बैरागी की मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित करीब 12 करोड रुपए की चल-अचल संपत्ति जप्त की गई है। Freeze assets worth Rs 12 crore

यह भी पढ़ें:– राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित : मुख्यमंत्री