हथियारबंद युवकों ने पिस्तौल के बल पर 12 लाख की लूट

Armed robbers loot 12 lakh on pistol force

2 गााड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, 6 पर मामला दर्ज

कैथल (विकास कुमार)। गत 8 फरवरी की रात्रि को हथियारबंद कुछ लोगों द्वारा गांव बंदराना में पिस्तौल के बल पर गाड़ी चालक से 12 लाख रुपए लूट लिए। पैसे लूटने के बाद आरोपियों ने स्कार्पियो कार में आग लगा दी और 2 गाड़ियों को लाठी व बिंडो से क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित कार चालक विपिन गुर्जर निवासी ढांड ने मामले की शिकायत ढांड थाने में दी है। पुलिस ने शिकायत पर जॉनी, कमल, प्रदीप, लवेश, राजू मोटा, रोहित व 10/15 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस के पहुंचने के बाद लगाई गाड़ी में आग

शिकायत में विपिन गुर्जर ने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने रात्रि को ही पुलिस को 100 नंबर पर दी। इसके बाद सुमित को फोन पर मामले के बारे में बताया। कुछ देर बाद स्वयं सुमित बरोट से गांव बंदराना में अपनी गाड़ी से घटनास्थल पर पहुंचा। उसने देखा कि पुलिस गाड़ी का मुआयना कर रही थी। उस समय गाड़ी क्षतिग्रस्त तो थी, लेकिन आग नहीं लगाई गई थी। वहां से सुमित अपने जानकार गांव बंदराना के सरपंच के पास गया और वहां से वापिस आया तो देखा कि पुलिस वहां पर नहीं थी। जब सुमित व अन्य स्कार्पियो गाड़ी को देखने लगे तो पुन: 5-6 युवकों ने सुमित की स्वीफ्ट गाड़ी पर भी लाठी व गंडासियों से हमला कर दिया। सुमित व अन्य भी वहां से अपनी जान-बचाकर भागे। पीछे मुड़कर उन्होंने देखा कि आरोपी स्कार्पियो गाड़ी पर पैट्रोल छिड़कर आग लगा रहे थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।