Humanity : जरूरतमंद को राशन बांट मनाई सालगिराह

Ration-Distributed

अम्बाला (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अपने पूज्य गूरू जी द्वारा चलाए गए मानवता भलाई के 135 कार्यों को निरंतर करते हुए अपना अह्म योगदान दे रही है। आमतौर पर लोग अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अक्सर दिखावे के तौर पर पार्टियां करते क्लब में जाते है और फिजुलखर्ची करते है। लेकिन डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए मानवता को समर्पित कार्य ही करती है, जिससे की खुद व किसी जरूरतमंद का भला हो सके और वह अपना जीवन आसानी से बसर कर सके।

इसी ही कड़ी को आगे बढ़ते हुए स्थानीय ब्लॉक के जोन नम्बर 1 नवनीत इन्सां व संतोष इन्सां निवासी मॉडल टाउन जिला अम्बाला सिटी ने अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर एक जरूरतमंद परिवार को एक महीने का राशन दिया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद को आटा, चावल, दाल, तेल, रिफाइंड, चीनी, चाय पत्ती, नमक, घी, साबुन नहाने व कपड़े धोने का साबून, मसाले इत्यादि दिये। राशन को पाकर जरुरतमंद परिवार के लोगों ने नवनीत इन्सां व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का कोटि कोटि धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।