अफगानिस्तान से चार हजार सैनिकों को वापस बुलाएगा अमेरिका

America will call back four thousand soldiers from Afghanistan

अमेरिका से दोहा में बातचीत शुरू | Afghanistan

दोहा में हिंसा को रोकने और अन्य शर्तों पर चर्चा की

अमेरिका और तालिबान करीब एक वर्ष से शान्ति समझौते पर पहुंचने के प्रयास कर रहे है

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका और आतंकवादी (America will call back four thousand soldiers from Afghanistan) संगठन तालिबान में जारी शांति समझौते के बीच अफगानिस्तान में तैनात सैनिकों में से चार हजार सैनिकों को अमेरिका स्वदेश बुला सकता है। एनबीसी मीडिया के अनुसार अमेरिका के इस फैसले के बाद अफगानिस्तान में कुल आठ से नौ अमेरिकी सैनिक रह जाएंगे। इससे पहले गत रविवार तालिबान ने कहा था कि उसने तीन महीने बातचीत तक बंद रहने के बाद अमेरिका से दोहा में बातचीत शुरू कर दी है। तालिबान के नजदीकी सूत्र ने बताया कि दोहा में हिंसा को रोकने और अन्य शर्तों पर चर्चा की गई है।

  • अमेरिका में अफगानिस्तान के विशेष दूत जलमय खलीजाद ने हालांकि बगराम हवाई शिविर पर हाल ही में हुए हमले के बाद तालिबान के साथ किसी भी तरह की बातचीत को बंद करने की घोषणा की है।
  • तालिबान को अफगानिस्तान में शान्ति बहाल करने की इच्छा जतानी चाहिए तभी बातचीत की जा सकेगी।
  • बगराम सैन्य शिविर हमले में दो लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हो गए थे।

गौरतलब है कि अमेरिका और तालिबान करीब एक वर्ष से शान्ति समझौते पर पहुंचने के प्रयास कर रहे है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।