ओमपुरी के निधन से एक हफ्ते पहले का अाखिरी इंटरव्यू

Akhauri Interviews, A Week, Before, Ompuri's, Demise

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड डेस्क।

दिवंगत एक्टर ओम पुरी का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे उनका आखिरी इंटरव्यू बताया जा रहा है। ओम पुरी ने यह इंटरव्यू दिसंबर 2016 में दिया था और इसके करीब एक सप्ताह बाद 6 जनवरी 2017 को उनका निधन हो गया था। वे अपने घर में किचन के पास मृत पाए गए थे। 66 साल के ओम पुरी की मौत की वजह हार्ट अटैक थी। ओम पुरी का जो इंटरव्यू वायरल हो रहा है, वह उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म ‘लश्टम पश्टम’ के संदर्भ में दिया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर मानव भल्ला ने बताया कि जब उन्होंने ओम पुरी को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्हें कहानी इतनी पसंद आ गई कि कम फीस के साथ इसे करने को तैयार हो गए। भल्ला ने यह भी बताया था कि उनकी फिल्म में वैश्विक एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया है। फिल्म हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रहने वाले दो लड़कों की दोस्ती पर आधारित है। ‘लश्टम पश्टम’ की एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी ओम पुरी से जुड़ी एक याद शेयर की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब पुरी साहब के निधन की खबर आई, तब वे नसीरुद्दीन शाह के साथ शूटिंग कर रही थीं। पुरी के निधन की खबर से नसीर को बहुत धक्का लगा था और वे फफक-फफक कर रो पड़े थे। उस दिन उन्होंने अपने खास दोस्त ओम पुरी के कई किस्से सुनाए। लेकिन उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।